



प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
आज दिनांक ७/८/२०२३ को संसद भवन दिल्ली में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सम्माननीय श्री मनसुखभाई मांडवीयाजी से शिष्टाचार मुलाकात कर मेरे लोकसभा क्षेत्र अंतरगत कुडवा, जिल्हा गोंदिया में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन समारोह में सादर आमंत्रित करने हेतु निमंत्रण पत्र दिया.
जिसे स्वीकार करते हुए १० से २० सितंबर २०२३ को गोंदिया मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास करने की स्वीकृति प्रदान कर गोंदिया आने की सहमती भी दी.