![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
गांधी वॉर्ड के भी सभी भुधारकों को दिलायेंगे जमीन के स्थायी पट्टे – पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया : संजयनगर के नागरीकों को हमने जमीन के स्थायी पट्टे देने का संकल्प लिया और हर्ष की बात है कि, उक्त जमीन को झुडपी जंगल कायदा-नगर परिषद भुमी आरक्षण कायदा से मुक्त कराकर, हम संजयनगर के नागरीकों को जमीन के पट्टे दे सवें आज सतीबोरी चौक, गांधी वॉर्ड के नागरीकों ने जमीन के पट्टे नहीं होने की बात रखी है, निश्चित रुप से इस गांधी वॉर्ड के भी सभी भुधारकों को जमीन के स्थायी पट्टे दिलाये जायेंगे, एैसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सतीबोरी चौक, सिव्हील लाईन में 10 लाख रुपये लागत से निर्माणाधीन सौंदर्यीकरण कार्य के भुमिपुजन अवसर पर व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ स्थानीय नागरीक श्री पुनाजीभाऊ लिल्हारे ने की।उन्होंने आगे कहा कि, गोंदिया शहर को हर दृष्टि से विकसित करने के प्रयास उन्होंने किये और जयस्तंभ चौक पर भव्य प्रशासकीय इमारत का निर्माण कर 40 शासकीय कार्यालयों को एक ही इमारत में लाया गया, वहीं गोंदिया जिले के युवाओ को रोजगारोन्मुख शिक्षण देने वे! लिये शासकीय पॉलीटेक्नीक-मेडीकल-नर्सिंग महाविद्यालयों की स्थापना करायी।पुर्व पार्षद तथा जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष भावनाताई कदम ने कहा कि, गोपालदास अग्रवाल ने शहर के एकमात्र रेल्वे उडानपुल के तोड़े जाने 10 वर्ष पुर्व नवीन अतिरिक्त रेल्वे उडानपुल का निर्माण करा दिया, जिससे आज पुराने रेल्वे उडानपुल की कमी नही महसुस होती। इसी वॉर्ड में तहसील इमारत और न्यायालय के बीच कि सड़क जो सुभाष गॉर्डन से सीधे बस स्टॉप तक जाती है, उन्होंने निर्माण करायी। गोपालदास अग्रवाल का ध्यान बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी हर समस्या के स्थायी हल पर रहता है, जिससे कहीं न कहीं हर नागरीक लाभान्वित हुआ है।गोंदिया शहर संजयगांधी निराधार समिती अध्यक्ष अशोकजी चौधरी ने भी उद्गार किये भाजपा कार्यकर्ता चंद्रभान तरोणे ने संचालन तथा शकेश तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा सहकार मोर्चा अध्यक्ष दिपक कदम काटकर जन्मदिन भी नागरीकों के बीच मनाया गया।
प्रमुख रुप से पार्षद सौ.सानाताई पठान, पुर्व नप सभापती शकील मन्सुरी, पुर्व पार्षद सुनिताताई हेमने, अध्यक्ष सहकार आघाडी भाजपा दिपक कदम, पुनाजी लिल्हारे, सतिश चौहान, अमृत इंगळे, मुकेश राखडे, महेन्द्र देशमुख, एड.अजय पेंडारकर, लहानसु ब्राम्हणकर, रेखाताई भरने, तिलक लारोकर, मिलिंद समरीत, एकनाथ वंजारी, मुस्ताक तिगाला, आसिफभाई शेख, श्रीखंडे सर, शैलेश झा महाराज, हुसेन भाई, बबबु गौतम, अंकेश तिवारी, अखिलेश मिश्रा, राजेन्द्र जगताप, राजु तावाडे, वासुदेव रामटेककर, विलास भजे, खुशरंग, नामदेव रहीले, राजु सोनवाने, दिलीप भुते, अर!ण रोकडे, विजय पडोळे, दिलीप भरणे, मनिष सुइसे, राजु येरपुडे, रूषभ मिश्रा, रघुनाथ बारसागडे, अशोक गायधने, रमन मिश्रा, बाबा पाथोडे, सुनिल भजे, चंद्रभान तरोणे, बाबु बटर, सचिन अवस्थी, जगतापजी, काळेजी, लववेश मिश्रा वॉर्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थिती थे।