![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
राणी सती लॉज-रेलटोली के बीच बनेंगा पदचारी पुल यात्री टैनों (TRAIN) को आऊटर पर रोके जाने से हो रही देरी से मिलेंगा छुटकारा
गोंदिया: गोंदिया शहर में बढ़ते टाफिक पर नियंत्रण और व्यापार को बढ़ावा देने की दृष्टि से, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया शहर के बाजारपेठ राणी सती लॉज और रेलटोली परिसर, गुजराती स्कुल के पीछे का भाग के बीच पदचारी पुल निर्माण हेतु प्रयासरत है। इस संदर्भ में उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र प्रेषित कर पुल निर्माण के लिये लगनेवाली 10 करोड़ रूपये की निधी भी मंजुर करायी है। लेकिन रेलविभाग से राज्य सरकार का समन्वय स्थापित नहीं होने के कारण अब तक योजना प्रलंबित है। मोदी सरकार के अमृत स्टेशन योजनाश् अंतर्गत भी 12 मीटर चौडा पदचारी पुल निर्माण का प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सिफारिश से गोंदिया रेल्वे स्टेशन हेतु नियोजित किया गया है। इस संदर्भ में गोंदिया जिले की प्रमुख रेल समस्याओं के स्थायी हल हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक से संबंधितों की उपस्थिती में बैठक लेने बाबत अनुरोध किया। बैठक में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया रेल्वे स्टेशन के समीप कटंगी लाईन पर, राणी सती लॉज-रेलटोली रेल्वे आरक्षण कार्यालय के बीच पदचारी पुल का निर्माण, गोंदिया रेल्वे स्टेशन पर आनेवाली यात्री टैनों को घंटों तक बाहरी क्षेत्र में रोके जाने से नागरीकों को हो रहे त्रास और बढ़ रहे रोष बाबत अवगत कराया तथा यात्री टैनों को समय निहाय गंतव्य पर पहुॅचने के लिये रेलविभाग की उपाययोजना बाबत चर्चा की।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया शहर स्थित अंडरग्राऊड में, राज्य शासन के माध्यम से गोंदिया के रेल्वे अंडरग्राऊड पास को रौशन करने एवंम इसे लोकउपयोगी बनाने की दृष्टि से, अंडरग्राऊड में विद्युत व्यवस्था एवंम सौंदर्यीकरण नगर परिषद/ PWD द्वारा किये जाने की NOC देने तथा गोंदिया शहर स्थित मुर्री रेल्वे क्रॉसिंग एवंम कटंगी रेल्वे क्रॉसिंग के, रेल्वे अधिकार क्षेत्र के राहदारी मार्ग को दुरूस्त करने करने का अनुरोध किया। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी विषयों का संज्ञान लेकर जल्द ही सभी सुधारों को लागु करने का आश्वासन बैठक में दिया. उल्लेखनीय है कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सिव्हील लाईन, डब्लिंग ग्राऊंड स्थित श्री जगन्नाथपुरी मंदिर के नवनिर्माण हेतु रेलविभाग से अनुमती देने बाबत अनुरोध किया, जिस पर मंडल रेलप्रबंधक ने जल्द ही सकारात्मक आदेश देने का आश्वासन बैठक में दिया है, यह विशेष उल्लेखनीय है. संपुर्ण समस्याओं का लिखित निवेदन भी इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा गया. बैठक मे प्रमुख रूप से DRUCC सदस्य श्री जसपालसिंग चावला, शहर भाजपा महामंत्री मनोज पटनायक एवंम गोंदिया रेल्वे स्टेशन सलाहगार समिती सदस्य अमित झा सहित रेल विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।