![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
दिनांक 17 सितंबर 2023 को दिल्ली के कश्मीरी गेट के तिकोना पार्क सामुदायिक भवन में कलवार कलाल कलार समाज के द्वारा अपने कुलदेवता श्री बलभद्र जी(बलराम जी) का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस जन्मोत्सव में समाज के लोगो ने अपने कुलदेवता बलभद्र महराज जी और अपने दूसरे अराध्य श्री सहस्त्रार्जुन जी की पूजा अर्चना की। इस पूजन समारोह में देश विदेश से हजारों समाज के लोग सम्मिलित हुए। अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के द्वारा आयोजित इस उत्सव में आरती ,भजन, नृत्य और भगवान की झांकी प्रस्तुत की गई। महासभा द्वारा अपने समाज के लोगो के विशिष्ठ उल्लेखनीय कार्य के लिए नागरिक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। महासभा अपने संगठन के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ को कर्म योद्धा सम्मान 2023 से सम्मानित किया। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री किशोर भगत,दिल्ली के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर भाई पटेल अहमदाबाद ने की।उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम देश के प्रत्येक हिस्से में लगातार आयोजित किए जायेगे। जिससे समाज के लोगो में समाज के प्रति जागरूकता आए। इस महासम्मेलन के मुख्य अतिथि कलचूरि रत्न 2022 संत श्री हरिहर दास जी, श्री धाम वृन्दावन और श्री जय नारायण चोकसे जी भोपाल (चेयर मैन एलएनटीसी ग्रुप) रहे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरीश चंद्र कलाल, श्री रविंद्र जयसवाल, श्री रवि जायसवाल , श्री रमेश अहलूवालिया सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे। मंच संचालन मनोज भगत, प्रीति भगत, मनीष राय और सुशील कलवार कोटा ने किया। इस सम्मेलन में श्री वेद कुमार जायसवाल जी दिल्ली और राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल कलवार महासंघ के श्री राम चंद्र शाह जी को कलचूरी रत्न 2023 से सम्मानित किया गया। इन्हे मोमेंटो, सम्मान पत्र, शॉल, बैच और मेडल से सम्मानित किया गया। कलचुरि गौरव के लिए 12, कलवार कलाल कलार श्री के लिए 14 लोगो और कर्म योद्धा के लिए 23 कार्य कर्ता को सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में कलवार कलाल कलार समाज के बहुत से संगठनों के वरिष्ठ पदाधियारियो ने हिस्सा लिया । इस सम्मेलन की विशेषता यह रही की इसमें विवाह योग्य युवक युवती के परिचय के लिए एक शिविर लगाया गया था।जिसका नेतृत्व श्री जॉय गुप्ता और श्री शंभू गुप्ता दिल्ली ने किया। इस पंडाल में एक ओर स्वास्थ रक्षा शिविर लगाया गया था।जहां डॉक्टरों के एक टीम द्वारा उचित सलाह दी जा रही थी।
इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यू ट्यूब के माध्यम से किया गया , देश विदेश से हजारों की संख्या में कलवार कलाल कलार समाज के लोगो ने अपने कुलदेवता के पूजन और इस महासम्मेलन को लाइव देखा। इस महासम्मेलन में समाज के लोगो ने एक स्वर में समाज के एकजुट करने, आत्म निर्भर बनाने ,शैक्षणिक , सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में आगे ले जाने पर बल दिया। लोगो में हर्ष और खुशी देखने को मिली।