![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बालाघाट। खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखला बांध में सरपंच की बिमारी के चलते मृत्यु हो जाने के पश्चात मध्यप्रदेश पंचायती राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 38 ए के तहत 15 पंचों की उपस्थिती से पूर्ण बहुमत से ग्राम की पंच सरला धनेन्द्र सोनगढ़े को सर्वसम्मति से निर्विरोध कार्यवाहक सरपंच चुना गया हैं। वहीं पिठासिन अधिकारी ने कार्यवाहक सरपंच की घोषाणा किया हैं।
जानकारी अनुसार 20 वार्डो की ग्राम पंचायत चिखलाबांध में सरपंच उर्मीला देवराम मंडलेकर की लम्बी बिमारी के चलते 11 अगस्त को उनका देहांत हो गया हैं, जिसके पश्चात करीब एक माह से पंचायत में सरपंच का पद रिक्त था, जिसके पश्चात जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश पंचायती राज्य अधिनियम के तहत जनपद पंचायत सीईओं व जिला निवार्चन अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत चिखलाबांध में 22 सितम्बर को को मतदान होना तय हुआ था, जिसमें पिठासिन अधिकारी के.के. पुसाम(समन्वयक अधिकारी खैरलांजी) व सहायक पिठासिन अधिकारी श्री गढ़पाल की मौजूदगी में कार्यवाहक सरपंच की नियुक्त की प्रक्रिया प्रांरभ किया गया। जिसमें कार्यवाहक सरपंच पद के प्रत्याशी के रूम में कोई भी नामाकंरण फार्म नहीं भरा गया, जहां पंचों ने कोरम भर कर पंच सरला धनेन्द्र सोनगढ़े को कार्यवाहक सरपंच पद के लिए निवार्चित किया गया।
पंच नहीं रहें उपस्थित
20 वार्डो की ग्राम पंचायत चिखलाबांध में कार्यवाहक सरपंच पद के चुनाव प्रक्रिया में 5 पंच अनुपस्थित रहें जिससे 15 पंचों की उपस्थिती रहीं। जिसमें प्रसांत चौधरी, गुणवता मंडलेकर, हिवंका रानाडे, सदिप गोकुलपुरे, ममता कुर्वे अनुपस्थित रहें, वहीं उपसरपंच मुलेन्द्र मार्को, पंच गायत्री नान्हे, विनोद पारधी, मालती अजीत, मनोज बिठले, पवन बघेल, सिलपा मंडलेकर, वर्षा उइके, गिता उइे, दुर्गाबाई वरकड़े, फलेन्द्र कुर्वे, कृष्णा रानाडे, बाबुलाल धुर्वे व बंसती नगरगड़े पंचों की उपस्थिती में कार्यवाहक सरपंच पद के लिए सरला धनेन्द्र सोनगढ़े को निर्वाचित किया गया हैं।
इनका कहना हैं
मध्यप्रदेश पंचायती राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 38 ए के तहत सरपंच का पद रिक्त पूर्ती के लिए ग्राम पंचायत चिखलाबांध में कार्यवाहक सरपंच पद के लिए चुनाव कराया गया हैं, जिसमें बिना मतदान किये हुए हीं, 15 पंचों की सहमति से निर्विरोध रूप से पंचों ने ही पंच सरला धनेन्द्र सोनगढ़े को चुना है। जिसे कार्यवाहक सरपंच घोषित किया गया हैं। दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया हैं।के.के. पुशाम, पिठासिन अधिकारी खैरलांजी