![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधि भोपाल/ कलचुरी कलार समाज भोपाल के दानवीर परम आदरणीय डां श्री एल. एन. मालवीया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सहस्त्रबाहु कलचूरी कलार महासभा एवं डायरेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड भोपाल की ओर से भगवान श्री कार्तवीर्य सहस्त्रार्जुन जी के एकतापुरी अशोका गार्डन भोपाल में स्थित मंदिर में 625 वर्गफीट की छत का निर्माण 3.00 लाख रुपये की लागत से किया गया है। समिति के अध्यक्ष राजन सेवईवार,समिति कोषाध्यक्ष सुधाकर राऊत,समिति सचिव छबिलाल डाहके,समिति संयोजक रमेश गंगभोज सहित संपूर्ण संघठन श्री क्षत्रिय मरठा कलार समाज एवं श्री गणेश सहस्रबाहु सांस्कृतिक जन कल्याण समिति भोपाल आपकी आभारी है एवं इस वृहद सहयोग के लिए आपका ह्दय से आभार व्यक्त एवं हार्दिक अभिनंदन करती है। आपने जो सहयोग हमे प्रदान किया है, उसके उपकार के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें। धन्यवाद। जय श्री कार्तवीर्य सहस्त्रार्जुनाय नमः ।
सादर प्रेषित: सुधाकर राऊत कोषाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी