![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मंडई – मेले के निमित्त विविध जगहों पर अशोक गप्पू गुप्ता ने दर्ज की उपस्थिती
प्रतिनिधी/गोंदिया जिला यह चावल नगरी के नाम से प्रख्यात है और अधिकतर किसान भाई धान की खेती करते है.विगत कुछ दिनों तक लगातार बेमौसम भारी बारिश हुई जिससे किसान भाईयो के फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है.जिसके लिए हमारे महाराष्ट्र प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के नेतुत्व में दि.११/१२/२०२३ को नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन में हल्लाबोल आंदोलन किया गया और किसान भाईयो की सरसकट कर्जमाफी, धान का बोनस, धान को ३१०० रूपये दाम, गैस सिलिंडर का रेट साथ ही बेरोजगार और निजीकरण के खिलाफ आंदोलन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.ऐसा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक गप्पू गुप्ता ने कहा.
महाराष्ट्र की सरकार किसानो के हित में निर्णय नही लेती है तो तीव्र आंदोलन किया जायेगा ऐसी चेतावनी भी दी है. महाराष्ट्र की यह तानाशाह सरकार अपनेपन का दिखावा करती है आज २० दिन से अधिक होने के बावजूद भी किसानो की मांग पूरी नही की गई.गोंदिया के किसान भाइयो के हित में अनेक मांगो को लेकर और स्वास्थ्य व्यवस्था और अनेक विषयों को लेकर आंदोलन किया जायेगा ऐसा हाल ही में गर्रा,पांजरा, और सतोना में आयोजित मंडई मेले के कार्य्रकम के निमित्त कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक गप्पू गुप्ता ने कहा.
साथ ही किसानो की सरसकट कर्जमाफ़ी हो और उनका ७/१२ कोरा हो और जिन राज्यों में चुनाव होते है उन राज्यों में जिसप्रकार धान का रेट ३१०० सिलिंडर का रेट ५०० रूपये देते है उसी प्रकार महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार है उन्होंने देना चाहिए ऐसा भी निवेदन कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक गप्पू गुप्ता ने किया है और किसानो के मांग को और उनके हित में तत्काल निर्णय नही लिया जाता है तो प्रदेशअध्यक्ष नानाभाऊ पटोले इनके नेतृत्व मे बहुत बड़ा आंदोलन मुंबई विधानभवन के आगे किया जायेगा ऐसी भी चेतावनी गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अशोक गप्पू गुप्ता ने दी है.