![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
योग्य-सक्षम जनप्रतिनिधीयों के चुनाव से जुडा है क्षेत्र का विकास और नागरीकों की समृऋी -पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया
गोंदिया प्रतिनिधि/ गर्रा खुर्द के सार्वजनिक मंडई मेला उत्सव अंतर्गत आयोजित दुयम शाहिरी के जंगी मुकाबले का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते, शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष अशोक गप्पु गुप्ता, पुर्व जिप सदस्य गणेश बरडे, ग्राम अर्जुनी सरपंच अंवे!श हरिणखेडे एवंम ग्राम भाजपा अध्यक्ष गमचंद तुरकर की प्रमुख उपस्थित में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थितों को संबाधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गर्रा ग्राम ने विधानसभा चुनावों में उन्हें हमेशा भारी समर्थन दिया है और ग्राम वे! विकास वे! प्रती वे हमेशा प्रयत्नशील रहे। रावणवाडी-गर्रा मार्ग पर भव्य पुलिस थाने का निर्माण, रावणवाडी-गर्रा-सिवनी-निलज मार्ग निर्माण, रेल्वे चौकी से गात्रा तक मार्ग निर्माण, गर्रा-बघोली रस्ता, गर्रा-रावणवाडी रस्ता जैसे अनेकों रस्तों के साथ-साथ क्षेत्र में रजेगांव-काटी मार्ग का निर्माण कर सिंचन सुविधा को गती दी। गत दिनों बिरसा मुंडा प्रतिमा के लिये भव्य चावडी और सभामंडप के लिये निधी मंजुर करायी, लेकिन अब जल्द ही पुनः विधानसभा चुनाव अपेक्षित है और क्षेत्र के नागरीको ं को अब गंभीरता से अध्ययन कर निर्णय लेने की आवश्यकता है। गत 6-8 माह से गर्रा रेल्वे चौकी-गात्रा तक का रस्ते पर भर गढ्ढे रहे। नागरीकों को अडचन हुई, लेकिन इसका चिंतन आज हर नागरीक को करने की जरूरत है। सक्षम और योग्य जनप्रतिनिधीयों के चुनाव से क्षेत्र का विकास और क्षेत्र के विकास से नागरीकों की समृऋी जुडी हुई है, ऐसे उद्गार गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये। प्रमुख रूप से पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिप पशुसंवर्धन सभापती उपसरपंच रावनवाडी पन्नालालजी हरिणखेडे, जिप सभापती पुजा अखिलेश सेठ, जिप सदस्य रितेश मलघाम, वैशाली पंधरे, पस सदस्य सुनिताबार्द दिहारी, विनोद पटले, राजेश भोयर, शिलाताई वासनिक, केतन तुरकर, तेजलाल येडे, हेमंत हनवते, कल्पनाबाई बागडे, गणेश तुरकर, राजेश सोनवाने, पुर्व उपसरपंच सुनिल राऊत, प्रेमलाल काटेवार, चंद्रकुमार बागडे, कटरे सर, उके सर, मैडम, एन.एल.यादव, सतदेवे, उषा वाय.कडाम, वट्टी सर, परमेश्वरीताई तुरकर, सरिताबाई तुरकर, मनिषाबाई भगत, विरेन्द्र भवते, ग्राम पंचायत सदस्य गमचंद तुरकर, सुरेश कुथीरकर, मिनेश्वरीबाई भगत, उषाबाई बरडे, मनोज बोरकर, शिलाताई तिघारे, सरिताताई तांडेकर, ललिताताई टेकाम, सविताताई राऊत, मधुकर पटले, रूपचंद नागरीकर, योगेश न्यायकरे, मेला समिती अध्यक्ष श्रीराम भोयर, उपाध्यक्ष रतिराम ठाकरे, चंदन साठवणे, सहउपाध्यक्ष रतिराम कुथीरकर, तिलकचंद हरिणखेडे, सचिव लयपतराय बिसेन, शिशुपाल परसगाये, सहसचिव मनीलाल पटले, भागवत भगत, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल तुरकर, मंगल ठाकरे, सहकोषाध्यक्ष यादेाराव भगत, गणेश हरिणखेडे, कार्यवाहक दौलत तुरकर, जयेन्द्र दरवड़े, गोरेलाल बोपचे, भाऊराव नंदेश्वर, मोहन बोपचे, राधेश्याम मेश्राम, मिताराम रहांगडाले, देवराम टेभरे, श्यामराव दरवडे, विनोद सहारे, रेखलाल भगत, नंदकिशोर नंदेश्वर, मंडेश तुरकर, हौसलाल ठाकरे, लक्ष्मण भगत, यशवंत उके, लोकपाल तुरकर, निलकंठ सहारे, शोभेलाल भोयर, बसंतराव रहांगडाले, जियालाल बोपचे, चरण भगत, भुमेश्वर दरवडे, शुभम सहारे, चेतनदास टेंभरे, जयेन्द्र भोयर, चैनलाल पटले, महेन्द्र भगत, सुनिल न्यायकरे, रविन्द्र जावरकर, चंदन साठवणे, शिशुपाल परसगाये, मनिलाल पटले व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।