![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
दासगाँव खुर्द में आयोजित भागवत कथा के कार्यक्रम में अशोक (गप्पू) गुप्ता ने किया संबोधित
प्रतिनिधी/गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दासगाँव खुर्द में भागवत कथा का आयोजन किया गया है इस अवसर पर गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक गप्पू गुप्ता यह उपस्थित हुए और साथ ही पूजा अर्चना कर कथावाचक महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर संक्षिप्त में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की धर्म जागरण और नई पीढीयो में संस्कृती के लिए कथाओ का आयोजन आवश्यक है. आजकाल की पीढी मोबाईल में अधिक व्यस्त हो चुकी है परंतु कथाओ का आयोजन और धार्मिक आयोजन होने से नई पीढियो को इसका ज्ञात होता है. धर्म और संस्कृती बचाने के लिए यह आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओ को गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक गप्पू गुप्ता ने धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक गप्पू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, गोंदिया, कृषि उत्पन्न बाजार समिती के उपसभापती राजकुमार पप्पू पटले, दासगाँव सरपंच तुमडामजी, रामराजजी खरे, सचिनसिंह बडगुजर, और ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक और कथा श्रवण करने आए ग्रामवासी उपस्थित थे.