![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
फरवरी 2024 में गोंदिया के नागरीकों को विशेष से अयोध्या ले जाकर करायेंगे प्रभु श्रीराम लला के दिव्य दर्शन-पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया प्रतिनिधि/ गोरेगांव के धानुटोला पहाडी स्थित आश्रम के ह.भ.प.श्री टेकामजी महाराज की ओजस्वी मधुरवाणी में आयोजित भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने पहुॅंचकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया तथा व्यासपीठ का आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा की, कलयुग के वर्तमान समय सभी पापों की मुक्ती के लिये श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का श्रवण सुंदर और सुगम मार्ग है, जिससे मानव को सभी पापों से मुक्ती मिलती है और वो सतकर्म की ओर आगे अग्रसर होता है। भारत वर्ष संतों की भूमी है और यहा हजारों वर्षों से अनेक संत महात्माओं ने परमात्मा के प्रती नागरीकों में भक्तीभाव को जागृत रखा है, जो निश्चित रूप से हम सब के लिये गर्व की बात है। ग्राम कारंजा में आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का संगीतमय आयोजन कर आयोजकों ने क्षेत्र के नागरीकों को सदमार्ग पर ले जाने का जो प्रयास किया है, उसके लिए मैं साधुवाद देना चाहता हुॅं। उन्होंने आगे कहा कि, धार्मिक कार्यों में उनकी विशेष आस्था है। पिछले वर्षों में मैंने तीन बार राष्टिय संतों को गोंदिया में निमंत्रित कर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन कर क्षेत्र की जनता को रामकथा-श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण का लाभ दिलाया। जनवरी 2024 में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य पुर्ण हो रहा है और भव्य प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम अपेक्षित है। क्षेत्र के नागरीकों को रामलला के दर्शन कराने हेतु फरवरी 2024 में हम विशेष से समस्त नागरीकों को अयोध्या ले जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कराने का नियोजन बना रहे है। प्रभु श्रीराम के आशिर्वाद से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र पुनः विकास की ओर अग्रसर होंगा, ऐसे उद्गार पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम कारंजा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अवसर पर व्यक्त किए। व्यासपीठ पर विराजे ह.भ.प.श्री टेकामजी महाराज से पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सपत्नी संग उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया।
प्रमुख रूप से कार्यक्रम में प्रमुख रुप से हभप कापसे महाराज, हार्मोनियम वादक भोजराज लिल्हारे, नाल वादक विक्की बावनकर, पॅड वादक अंकित वालदे, हभप सेलोटे महाराज, तबला वादक अशोक टेकाम, आरगन संतोष उके, गायक सुश्री हिरकन्याबाई मेहदळे,पुर्व पंस सभापती माधुरीताई हरिणखेड़े, भाजपा तालुका अध्यक्षधनलाल ठाकरे, पुर्व जिप सदस्य राजेश चतुर, पुर्व सरपंच धनवंताबाई उपराडे, पुर्व उपसरपंच महेन्द्र सहारे, ग्राप सदस्य लिखराम बनोटे, महादेव ताराम, गजानन नागपुरे, प्रकाश ब्रम्हपुरे, कपुरचंद रंगारी, भावीका रंगारी, रेवंता मडावी, गीताबाई उईके, वनमाला बडोले, सुनिता नागपुरे, सुनिता उके, शकुणबाई कोटवाल, कारूजी रहमतकर, पुर्व उपसरंपच मारोती भिमटे, शिवलाल ढेकवार, टेकचंद बलभद्रे, गुलाब उपराडे, बंडुप्रसाद भांडारकर, अरुण राऊत, मजहर शेख, मंगलसिंग मसे, सिताराम हरडे, बब्लु उईके, मधु शहारे, शैलेश शेंदरे, नवनीत शेंदरे, ताईमलाल तारम, उमेश चुलपार, सेवनबाई उईके, साधनाबाई बन्सोड, सविताबाई तवाडे, विजय वाघाडे, चैतराम ताराम, लोकेश उपराडे आदि उपस्थित थे।