गोंदिया प्रतिनिधि:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयासों से गोंदिया शहर स्थित गणेश नगर में, 10 लाख रूपये लागत से निर्माणाधीन गुरनानी निवास-शिव मंदिर-बिडवाईकर चाल सड़क डामरीकरण बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधी प्रफुलजी अग्रवाल के शुभ हस्ते, पुर्व नप उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, पुर्व पार्षद जायसवाल, पुर्व पार्षद श्रीमती शिलु राकेश ठाकुर की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रफुलजी अग्रवाल ने गोंदिया में गत 4 वर्षों से प्रलंबित रेल्वे उडानपुल एवंम शासकीय मेडीकल कॉलेज के निर्माणकार्य के पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल वे! प्रयत्नों से अब तत्काल शुरूवात होने की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय नागरीकों ने उन्हें परिसर की समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रफुलजी ने मुख्याधिकारी नप से मौके से फोन पर चर्चा कर नप संबंधी शिकायतों के निपटारा का अनुरोध किया।प्रमुख रुप से शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, महामंत्री मनोज पटनायक, अंकित जैन, पवन टी. अग्रवाल, राजेश अग्रवाल दिल्लीवालेद्ध, विजय अग्रवाल देवरीवालेद्ध, अमित इटानकर, चंद्रेश माधवानी, वित मिश्रा, गोल्डी गांवडे, चंद्रभान तरोणे, पलास लालवानी, रितुराज मिश्रा, उमंग साहु, युवा मोर्चा अध्यक्ष ठाकरे, अर्पित पांडे, मोहित ईटानकर, विजय वालीया सहित वॉर्ड के नागरीकगण उपस्थित थे।