![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में 11 जनवरी को शाम 6.00 बजे सर्वस मैदान गोंदिया में, प्रतिवर्ष की परम्परानुसार श्या ख्वाजा गरीब नवाज अल्पसंख्यक बहुउद्देशिय संस्थाश् द्वारा मुस्लिम समुदाय के भव्य सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें 20 नवयुगलों का निकाह संपन्न होंगा। वहीं सुप्रसिऋ कव्वाल जुनेद सुलतानी इस अवसर पर शानदार कव्वाली कार्यक्रम की प्रस्तुती देंगे। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठों के साथ अल्प संख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल सत्तारभाई, पालकमंत्री धर्मराव बाबाद्ध आत्राम, संसद सदस्य सुनील मेंढे, पुर्व पालकमंत्री डॉ.परिणय फुके, पुर्व विधान परिषद सदस्य राजेन्द्र जैन, पंकज रहांगडाले, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल अतिथी स्वरुप उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवालएवंम सदर जनाब सरफराज अमीनभाई गोडील तथा या ख्वाजा गरीब नवाज अल्पसंख्यक बहुउद्देशिय संस्था के सभी पदाधिकारी-सदस्यों ने की है।प्रधानमंत्री के पश्चिम महाराष्ट‘ दौरे के कारण राजस्व मंत्री विखे-पाटील-वैद्यकीय शिक्षण मंत्री हसन मुशरीप का दौरा स्थगीत इस अवसर पर नियोजित अतिथी राज्य के राजस्व मंत्री राधाकुष्ण विखे-पाटील एवंम वैद्यकिय शिक्षण मंत्री हसनभाई मुशरी का नियोजित गोंदिया दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी के महाराष्ट‘ के नाशिक दौरे को ध्यान में रखते हुए स्थगीत किया गया है। अपरिहार्य कारणों से नियोजित दौरा रद्द करने पर नामदार श्री विखे-पाटील एवंम नामदार श्री हसन मुशरीप! ने खेद व्यक्त किया है, वहीं विवाहबऋ हो रहे सभी नवयुगलों को तथा क्षेत्र वे! नागरीकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। रावणवाडी में संपन्न होंगा नियोजित विकास कार्यों का भुमिपुजन
इस अवसर पर शाम 4.30 बजे गोंदिया तालुका भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम रावणवाड़ी के माता मंदिर प्रांगण में, 25 लाख रुपये लागत से निर्माणाधीन मंडल अधिकारी भवन एवंम 55 लाख रूपये लागत के अन्य विकास कार्यों का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवंम अन्य अतिथीयों के हस्ते संपन्न होंगा। अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील ग्राम पंचायत रावणवाडी सरपंच श्रीमती वासनिक, उपसरपंच हरिणखेडे, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे एवंम तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है।