![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सितारमन द्वारा संसद में पेश बजट को पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने मोदी सरकार का अब तक प्रस्तुत सबसे बेहतरीन बजट बताया है..
उन्होंने कहा की, जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार किसानो, युवाओ ओर विशेषकर महिलाओ के समुचित विकास हेतु कार्य कर रही है, उसकी झलक मोदी सरकार के आज प्रस्तुत बजट में भी दिखाई दी.. उन्होंने देश के हर वर्ग को लाभावित करनेवाला बजट प्रस्तुत किया है, जिसके लिए मै उनका अभीनन्दन करना चाहता हूँ..