![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि / पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से राज्य मंत्रीमंडल ने गोंदिया के शासकीय मेडीकल काॅलेज के साथ अब वैद्यकीय शिक्षण विभाग के माफत नवीन नर्सिग काॅलेज की स्थापना को मंजुरी दे दी है, जिससे अब गोंदिया में शासकीय मेडीकल काॅलेज के साथ-साथ 100 छात्र क्षमता की नवीन नर्सिंग काॅलेज भी कुडवा के शासकीय मेडीकल काॅलेज नियोजित परिसर में स्थापित की जायेंगी।उल्लेखनीय है कि, गत कुछ वर्ष पुर्व, क्षेत्र के तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से राज्य सरकार के आरोग्य विभाग द्वारा गोंदिया में 40-40 छात्र क्षमता की नर्सिंग काॅलेज स्थापित की गई है और अब तक महाविद्यालय से 7-8 बैचेस अध्ययन कर निकल चुकी है। गोंदिया
नर्सिंग काॅलेज की स्थापना के समय से ही, तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल ने उक्त सभी 40-40सीटें गोंदिया जिले के छात्रों के लिये आरक्षित करा दी थी, जिससे उक्त काॅलेज में जिले के छात्रों को ही दाखला दिया जा रहा है। नवीन शासकीय नर्सिंग काॅलेज की स्थापना हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवंम वैद्यकीय शिक्षण मंत्री हसन भाई मुशरिप! का आभार व्यक्त किया।