![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया/प्रतिनिधि भाजपा की राज्य और केन्द्र सरकार की लोकहित योजनाओं के प्रचार- प्रसारार्थ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने संपूर्ण राज्य में नवीन प्रचार कार्यक्रम “गांव चलो अभियान” की शुरूआत की है। इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को शाम 4.00 बजे से ग्राम कामठा
पहुँचकर स्थानीय नागरीकों से भेट करेंगे एवंम केन्द्र और राज्य की लोकहित योजनाओं के प्रचार के साथ-साथ अब तक इन योजनाओं से लाभान्वित नागरीकों से भी चर्चा करेंगे। अभियान में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को हर संभव प्रयत्न कर सफल बनाने की अपील, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, टिकारामभाऊ भाजीपाले, जिप सदस्य रितेश मलघाम, संजय अग्रवाल, उपसरपंच सावलराम महारवाडे आदि ने की है।
विकास कार्यों का होगा भुमिपुजन..इस अवसर पर शाम
6.00 बजे पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते ग्राम कामठा में 33 लाख रू. लागत के विकास कार्यों का भुमिपुजन बस स्टॉप चौक पर संपन्न होंगा। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील ग्राम के उपसरपंच सावलराम महारवाडे, छुनुभाऊ खरकाटे एवंम समस्त भाजपा कार्यकर्ता ने की है। कामठा क्षेत्र के “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का दौरा कार्यक्रम: पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल 23 फरवरी 2024 को शाम 4.00 बजे कामठा में पहुँचकर, भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं एवंम नागरीकों से संपर्क साधेंगे। इस अवसरपर वे सर्वप्रथम झिलमिलीटोली बस स्टॉप चौक पर देवी मंदिर चावडी का भुमिपुजन करेंगे। उपरांत पन्नालाल अग्रवाल, श्रीराम मंदिर दर्शन, राजेन्द्र रहमतकर, लहरीबाबा आश्रम, जयलाल शेंडे, माधोराव आसोले, अनुप दियेवार, नारदा तलाव सौंदर्याकरण भुमिपुजन, सुखचंद आसाराम गौतम, दिपक गोखले, गोपाल दिवाजी आसोले, सुभाष आसोले-हनुमान मंदिर तक सिमेंट रस्ता भुमिपुजन, हनसलाल सोनवाने, साई मंदिर दर्शन, मनोहर लिल्हारे, फिरोज शेख, अजय बर्वे, भुर्सीराम तांडेकर, बस स्टॉप चौक पर सभा, किशोर भाजीपाले, रंजीत हिरालाल जगने निवास पर भेंट देकर चर्चा करेंगे शाम 7.00 बजे कामठा स्थित शिव शंकर सोसायटी राईस मिल में कामठा-पांजरा जिप क्षेत्र के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे ने की है।