![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि :- तपोमूर्ति, ब्रह्मांड के देवता, धर्म रथ के महारथी, परम साधक, आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को सर्व समाज की सभा में समतापूर्वक समाधि सल्लेखना पर श्री दिगंबर जैन समाज गोंदिया द्वारा विनयांजली सभा का आयोजन किया गया , जिसमे सैकड़ो की संख्या में सभी समाज के धर्मप्रेमी भक्तों ने सहभाग लिया ।
इस अवसर पर अपनी आदरांजली अर्पित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, मुनी विद्यासागरजी महाराज के व्यक्तिव में अद्वितीय आकर्षण था, जिसके फलस्वरूप पिछले 50 वर्षों में पुरे विश्व में उनके अनुयायीयों की संख्या बढती चली गई। परम पुज्य श्री ने विश्व को सत्य, अहिंसा और त्याग की वो रहा दिखाई, जिस पर चलकर आज सारा विश्व खुद को गौरन्वित महसुस करता है। उनके द्वारा किये गये जनहित के कार्य लाखों लोगों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बने और जैन समाज के दर्शन को उन्होंने नई ऊचांईयां प्रदान की। आज उन्होंने सलेंखना समाधी के माध्यम से नश्वर शरीर का त्याग जरूर किया है, लेकिन विचारों वे सदैव अमर रहेंगे। इससे पुर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व अध्यक्ष जैन समाज राजेंद्र जैन, अध्यक्ष संजय जैन, सचिव हीरेश जैन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन एवं उपाध्यक्ष बसंत जैन ने आचार्यजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रचलित कर इस सभा का आरंभ किया।
ज्ञात रहे की आचार्यश्रीजी का जन्म 10 अक्टूबर 1946 को कर्नाटक के सदलगा ग्राम में हुआ। माता-पिता एवं आपकी मुनिदीक्षा 1968 में मात्र 22 वर्ष की आयु में हुई, आचार्य पद ग्रहण 22/11/1972 में मात्र 26 वर्ष की आयु में हुआ ।सात्विक आहार एवं जैन धर्म के कठिन सूत्रों पर चलकर आध्यात्मिक मार्ग अपनाते हुए आचार्य श्री विद्यासागर महाराजजी ने सदैव परोपकार, कठोर तप,त्याग, तपस्या की मिसाल प्रस्तुत की एवंम आपने 500 से ज्यादा मुनि दीक्षाए प्रदान की यह विशेष उल्लेखनीय है ।
डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र में 18 फरवरी 2024 को रात्रि 2:35 पर उन्होंने समतापूर्वक संलेखना लेकर समाधि अंगिकार करते हुए ओम शब्द का उच्चारण करते हुए उन्होंने इस देह का त्याग परिवर्तन जाग्रत अवस्था मे किया। मंगलाचरण का पाठ संजय राजेंद्र जैन ने किया, शहर के अनेक समाज के बंधुओ एवं जनप्रतिनिधियों ने इस विनयाँजलि सभा में उपस्थिति दर्ज करवाकर पुष्पांजलि अर्पित करके अपने मनोभाव आचार्यश्री के प्रति व्यक्त किये । इस क्रम में पुर्व विधायक राजेंद्र जैन, गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के महासचिव अपूर्व अग्रवाल, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, पुज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारी चांदवानी, पंजाबी समाज से मंगतसिंह होरा, डॉक्टर प्रशांत कटरे, भावना कदम, सचिन चौरसिया, रवि मुंदड़ा, हर्षल पवार, हरिश खत्री, प्रवीण पगारिया, महेंद्र खंडेलवाल, मयूर भाटिया, दिनेश वैध, पंकज यादव, चंद्रेश माधवानी, नितिन पुगलिया, सुरेखा जैन, कांतिदेवी जैन, आदि ने अपनी विनयांजलि प्रस्तुत करते हुए आचार्यश्री के चरणों में वंदन किया । कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित जनसमुदाय ने आचार्यश्री की लघु पूजन करते हुए अर्घ्य समर्पित करते हुए सामूहिक रूप से विनायवत विनयांजलि प्रस्तुत की, कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रर्दशन संजय जैन ने किया।