![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि :- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते फुलचुर नाका चौक पर “I Love Fulchur-Fulchurpeth” LED लाईट बोर्ड का लोकार्पण, फुलचुरपेठ RTO ऑफीस-रामदेव कॉलोनी रस्ता सिमेंटीकरण (30 लाख रू.) एवंम वॉर्ड क्रं.3 में किन्हाके से वंदना पाटील-श्री कन्हैया उईके से श्री सोमु उईके के मकान-टिकरी से किन्हाके के मकान तक सिमेंट नाली बांधकाम (9 लाख रू) पुर्व जिप सदस्य राजेश चतुर, गंगाराम बावनकर, फुलचुर सरपंच मिलन रामटेककर, पस सदस्य स्नेहाताई गौतम, फुलचुरपेठ उपसरपंच दिनेश चित्रे, फुलचुर उपसरपंच सुरेश सोनवाने सहित मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, फुलचुर के सरपंच मिलन रामटेककर ने कहा कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से फुलचुर-फुलचुरपेठ ग्राम का संपुर्ण चित्र बदल गया है। परिसर में जिलाधिकारी सहित अन्य शासकीय कार्यालयों और पॉलीटेक्नीक कॉलेज की स्थापना से जहां ग्राम में समृध्दी आ रही है, वहीं सडक और रस्तों के निर्माण से परिसर में नवीन बाजारपेठ का विकास हो रहा है, जिसका सारा श्रेय क्षेत्र के पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को जाता है। आज विधायक पद पर न रहते हुए उन्होंने दोनों ग्रामों के लिये 2 करोड से अधिक के लागत के विकास कार्य शासन से लाये। आज हम सबके लिये यह समझने का विषय है कि, अगर बिना पद पर रहे वे इतना कुछ कर सकते है, तो हम सबने अगर प्रयत्न कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भरपुर समर्थन, आर्शिवाद और मतदान दिया तो यह दोनों ग्राम गोंदिया जिले के सर्वाधिक विकसित ग्राम होंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष पुर्व जिप सदस्य राजेश चतुर ने कहा कि, गोपालदासजी अग्रवाल ने “I Love Fulchur-Fulchurpeth” LED लाईट बोर्ड लगाकर अपने दिल की बात कही है और हम सभी फुलचुर-फुलचुरपेठ के निवासी भी उन्हें बताना चाहते है कि, “We Love Gopaldas Agrawal”। जितना प्रेम वे इन दोनों ग्रामों से करते है, उतना ही प्रेम और आशिर्वाद इन दोनों ग्रामों का भी उनके साथ हमेशा बना रहेंगे। इस अवसर पर उन्होने ग्राम पेयजल पुर्ती योजना द्वारा नई सडकों को बेतरतीब तोडे जाने के गंभीर विषय को प्रमुखता से उठाया और पुर्व विधायक गोपालदासजी अग्रवाल को इस विषय पर पाणी पुरवठा विभाग को सडकों की दुरूस्ती पर विशेष लक्ष दिलाने की मांग की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, फुलचुर-फुलचुरपेठ के विकास को गती देने के लिये पिछले वर्षों में अनेक प्रयत्न किये और शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज, जिला स्तरीय शासकीय कॉलेजों के साथ-साथ बायपास मार्ग की दोनों ग्रामों के विकास में बडी भुमिका रही। एक तरफ हम दोनों ग्रामों के विकास के लिये प्रयत्नशील है, वहीं सर्वविदित है कि पाईपलाईन का ठेकेदार वर्तमान चाबी आमदार है और इसीलिये बिना ग्राम पंचायत की जानकारी या मंजुरी बेतरतीब सडक तोडी जा रही है और दुरूस्ती तक नहीं हो रही है। ठेकेदारी में अधिकाधिक फायदे के लिये उक्त पेयजल पुर्ती योजना के लिये चाबी आमदार द्वारा तिरोडा के धापेवाडा सिचंन प्रकल्प से पाईप लाईन बिछाकर पानी लाने की योजना बनाई गई है। लेकिन गोंदिया के लिये उक्त बांध से पानी देने पर वहां के स्थानीक किसानों का विरोध किया जा रहा है। लेकिन पाईप लाईन से टुटी सडकों की नागरीकों की समस्याओं को निश्चित रूप से दुरूस्ती करने हेतु राज्य सरकार के माध्यम से सकारात्मक प्रयत्न होंगे, एैसे उदगार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये।
प्रमुख रूप से पंस सदस्य उमेन्द्र उपराडे, अशोक इटानकर, अरूण दुबे, पुर्व सरपंच जिवन बन्सोड, पुर्व सरपंच अशोक लिचडे , सर्वश्री ग्राप सदस्य इंदिराबाई कटरे, श्याम कावडे, आकाश प्रधान, भारती गावंडे, रवि बोदानी, सुनिता मुरकुटे, पुर्व सरपंच कोमल धोटे, पुर्व सरपंच लक्ष्मीबाई निर्विकार, अनिता जिवनजा, आबीद शेख, कलाम शेख, दिनेश तिडके, पोलीस पाटील मंगलाताई तिडके, तमुस अध्यक्ष मनिष गौतम, पुर्व ग्राप सदस्य राजा बैस, कैलास लिचडे, पुर्व उपसरपंच देवेश येरकडे, सुरेखाताई भेंडारकर, रजनीताई टिकारीया, गोपाल अजनिकर, कैलास आगाशे, मोहीत इटानकर, प्रदिप शुक्ला, चैन लिल्हारे, गौरव थापा, सोनु सिंग, मनोज रहांगडाले, रेखा बोहरे, अभिजित रामटेके, आकाश सव्वालाखे, अनिकेत भुजाडे, अनिल रामटेककर, भरत पाटील, दादु ठाकरे, तेजरामजी भांडारकर, महेश मस्करे, राजेश ठाकरे, अनिल माहुले, आयुष जीवनजा, भारतीताई गांवडे, कृष्णा बावणे, सुमित शेंडे, मनिष बैस, मुकेश लिल्हारे, दिनेश गौतम, राजेश कटरे, मनोहर कटरे, सुभान रहांगडाले, विजय भोजवानी व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे।