![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर गायमुख/प्रतिनिधि
हाल ही में 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार संपूर्ण भारत में बड़े धूमधाम से मनाया गया छोटा महादेव के नाम से विख्यात भंडारा जिले के गायमुख तीर्थ क्षेत्र प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला लगा था लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के पर्व पर गाय मुख में आकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना कि
गायमुख की सड़क कब बनेगी
मुख्य सड़क पर बीचों-बीच गायमुख मंदिर के पास बने गहरे गड्ढे ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। पर्यटन स्थल के नाम से विख्यात है गौमुख तीर्थ क्षेत्र स्थान जब रास्ते (रोड) अच्छे बने रहेंगे तभी तो पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा
सरकार के प्रतिनिधि यो को पहल करने की जरूरत :
पिछले कई वर्षों से कोई भी राजनीतिक दल इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि और कितने दिन यह सड़क ऐसे ही हादसों का शिकार बनती रहेगी लोकसभा के चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया जिले की लोकसभा की सीट का चुनाव 19 अप्रैल को तय किया गया है कोई भी राजनीतिक दल चुनाव जीते लेकिन इस रोड के विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ना अभी तक दिया गया है पिछले कई वर्षों से महाराष्ट्र की कई जिलों में हजारों कामों का भूमि पूजन संपन्न हुआ उसमें लाखों करोड़ों रुपया इन्वेस्ट किया गया लेकिन महाराष्ट्र के छोटा महादेव के नाम से विचार गौमुख तीर्थ क्षेत्र प्रतिष्ठान के रास्तों के तरफ पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया यह एक सामाजिक गंभीर समस्या है
सामाजिक कार्यकर्ता के के पंचबुदे ने सरकार से गुजारिश की है कि जल्द से जल्द इस रास्ते का काम किया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके