![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि /गोंदिया के सुप्रसिध्द त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.सागर नशिने के गणेश नगर, बी.जे.अस्पताल के समीप नवीन क्लिनिक का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते संपन्न हुआ!
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने डॉ.सागर नशिने को नवीन क्लिनिक के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, गोंदिया जिले का मुख्यालय होने के नाते यहां पर संपुर्ण जिले से इलाज हेतु मरीज आते है, लेकिन गत वर्षों में त्वचारोग विशेषज्ञों की कमी रही, लेकिन हर्ष की बात है कि, अब नई पीढी के चिकित्सकों का प्रतिनिधीत्व करनेवाले डॉ.सागर ने त्वचारोग विशेषज्ञ की कमी को भी समाप्त कर दिया है । भविष्य में डॉ.सागर नशिने के माध्यम से जहां एक ओर त्वचारोग ग्रस्तों को उत्तम आरोग्य सेवा मिलेंगी, वहीं उनके मार्गदर्शन-जनजागरण से त्वचा रोग की रोकथाम मैं भी सकारात्मक कार्य होंगा ।
प्रमुख रूप से पुर्व पार्षद शकील मन्सुरी, देवेन्द्रबाबु अग्रवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, शहर भाजपा अध्यक्ष अमीत झा, पुर्व नप उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, शहर महामंत्री मनोज पटनायक, अंकीत जैन, गोल्डी गांवडे, राजेश पी.डी.बिसेन, डॉ.येडे, अजय गौर सर, व्यापारी फेडरेशन के महामंत्री अपूर्व अग्रवाल सहित मान्यवर उपस्थित थे!