![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर प्रतिनिधि/ धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग-गुलाल, डीजे पर होली गीत लगाकर युवाओं ने खेली होली रंगों का पर्व होली ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया होलिका दहन के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और अबीर लगाकर खुशियों का इजहार किया! सोमवार को शाम के समय एक-दूसरे के घर जाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। इस मौके पर नगर में जगह-जगह डीजे लगाकर युवाओं की टोली होली के रंगों में सराबोर रहा! जागृति विकास मंच के तरफ से आम नागरिक व जनसामान्य लोगों की समस्या व लोगों में नवचेतना लाने व शासन का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति वर्ग तक पहुंचाने व अन्य सामाजिक कार्यों का संकल्प लेकर जागृति युवा मंच की स्थापना की गई. जिसमें सभी वर्गों के लोगों का समावेश है!
होली मिलन समारोह में तुमसर मोहाडी विधानसभा क्षेत्र के आमदार राजुभाऊ करेमोरे जागृति विकास मंच के पदाधिकारी से चर्चा करते हुए यह आश्वासन दिया की जागृति विकास मंच के तरफ से जो भी ज्ञापन आमदार को सौपा जाएगा उसके ऊपर सरकार गंभीरता से विचार करते हुए सभी ज्ञापन के मुद्दों को मध्यनजर रखते हुए विधान भवन में इन विषयों पर चर्चा की जाएगी इस अवसर पर जागृति विकास मंच के मुख्य संयोजक शंकर जायसवाल, सूरज नशीने, सुरेंद्र शर्मा, तुषार कमल पशिने अध्यक्ष, प्रा.निरजेश हरगोविंद वर्मा कार्याध्यक्ष, नितिन ढबाले सचिव, सुनील जायसवाल सहसचिव, उमाशंकर चकोले उपाध्यक्ष, खुशाल भारती मीडिया प्रभारी, सनोज जायसवाल, मुन्नीलाल खोखले, कैलाश शर्मा, रमेश गलबले, धर्मेंद्र चौधरी, ललित पशिने, संदीप ऊके, योगेंद्र शाहु, गौरव शाहु, निशित वर्मा, एवं समस्त सामाजिक कार्यकर्ता पदाधिकारी गन सदस्य उपस्थित थे!