![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि / गोंदिया के गणेशनगर परिसर के स्थानीय नागरीकों के अनुरोध पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गणेशनगर बर्फ फैक्ट्री-रावजीभाई ले-आऊट तक रस्ता डामरीकरण बांधकाम कार्य हेतु शासन की रस्ता अनुदान योजना अंतर्गत मंजुरी दिलाई । निर्माण कार्य भुमिपुजन (ता.16) पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा की अध्यक्षता, अध्यक्ष शासकीय संजयगांधी निराधार समिती अशोक चौधरी, पुर्व न.प.उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, पुर्व न.प.उपाध्यक्ष राजकुमार कुथे, पार्षद क्रांतीकुमार जैसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता छैलबिहारी अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ ।
प्रस्तावना रखते हुए स्थानीय महेशकुमारजी अग्रवाल (माया राईस मिल) ने कहा कि, उल्लेखनीय है कि, लगभग 20 वर्ष पुर्व गणेशनगर परिसर में एक भी रस्ता व्यवस्थित नहीं होने पर, क्षेत्र को स्थानीय नागरीकों द्वारा ही नरक नगर कहा जाने लगा था और विधानसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद गणेशनगर के रस्तों का तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से निर्माण हुआ था । समय के साथ मार्ग की टुट-फुट और विशेष कर पेयजल पुर्ती पाईप लाईन-भुमिगत गटार योजना पाईप लाईन डाले जाने से मार्ग क्षतीग्रस्त था, जिसका पुन: निर्माण पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के माध्यम से हो रहा है । गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया शहर को नवीन रेल्वे उडानपुल दिया, शासकीय मेडीकल-पॉलीटेक्नीक-नर्सिंग महाविद्यालय दिये और पुर्वी बायपास का निर्माण कराकर आज नागरीकों को पुराने रेल्वे उडानपुल के टुटने के बावजुद बडी राहत दी । जो विकास की गती हम उनके कार्यकाल में देखते थे, उस गती की कही न कही कमी महसुस होती है ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गत 15 वर्षों में हमने गोंदिया को हर लिहाज से एक स्मार्ट सीटी बनाने का लक्ष रख कार्य किया । हमेशा सोचता था कि, नागरीकों द्वारा दिये अवसर का क्षेत्र के विकास में पुरा उपयोग हो और भविष्य में जो आमदार बने वो हमारे विकास कार्यों को और आगे ले जाये, लेकिन जहां हमने शासकीय शिक्षण संस्थान स्थापित कराये, केटीएस-बीजीडब्ल्यु रूग्णालय की क्षमता 3 गुना करायी, भव्य उडानपुल और बायपास मार्ग बनाये और शहर के अलग-अलग कोनों में स्थापित शासकीय कार्यालयों को जयस्तंभ चौक में प्रशासकीय भवन निर्माण कर एक स्थान पर लाकर नागरीकों को राहत देने की संकल्पना साकर की । आज गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विकास प्रत्यक्ष से हटकर व्हॉटसप पर रह गया है । मोहल्ले-मोहल्ले में 150-200-300 करोड रूपये के विकास कार्यों की मंजुरी का दावा कर जनता को गुमराह करते फलैक्स बोर्ड के सामने की सडके गड्डे और कचरे के ढेर से पटी है । 2019 में विधानसभा के पुर्व हमने गोंदिया में पुराने रेल्वे उडानपुल के स्थान पर नवीन पुल के साथ-साथ मरारटोली रेल्वे क्रासींग और हड्डीटोली रेल्वे क्रांसींग पर नवीन पुलों के निर्माण को मंजुरी दिलाई थी । आज ४ वर्ष बाद भी एक भी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और जब हमने तीनों पुलों के निर्माण कार्यों के लिये राज्य सरकार के स्तर पर प्रयत्न शुरू किये तभी जाकर तीनों पुलों के निर्माण कार्यों को अब गती मिल रही है । जल्द ही एक बार पुन: गोंदिया शहर में नल्ली-गल्ली से ऊपर उठकर गोंदिया शहर को स्मार्ट सीटी बनाने की दिशा में बडी योजनाएं क्रियान्वित की जायेगी ।
प्रमुख रूप से पुर्व नप सभापती शकील मनसुरी, पुर्व नप उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, नरेश अग्रवाल, विनोद एम.अग्रवाल, पुसुराम मुरकुटे, विजय गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रदिप अग्रवाल, पुर्व पार्षद सुनिल तिवारी, असितबाबु अग्रवाल, सुनील आवडे, देवेन्द्रबाबु अग्रवाल, डॉ.संदिप अग्रवाल, राधाकिशन अग्रवाल, शहर भाजपा महामंत्री अंकित जैन, पुर्व पार्षद नेहा नायक, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, शुभांगी पुरणलाल पाथोडे, डॉ.तेजराम येडे, विजय पोद्दार, शहर भाजपा उपाध्यक्ष बबली ठाकुर, शरद ईटानकर, बसंत सिंघानिया, बसंत जैन, राकेश वर्मा, मंसाराम नाकतोडे, अनिल विश्वकर्मा, बालकृष्ण मुनेश्वर, पंकज मिश्रा, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कृष्णा लिल्हारे, राजेश बरडिया, निलेश कुकुडे व वॉर्डवासी बडी संख्या में उपस्थित थे!