भंडारा प्रतिनिधि/ गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है।
इस दौरान वे भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में महायुति के उम्मीदवार सांसद सुनिल मेंढे के चुनाव प्रचार के लिये दोपहर 3.30 बजे शहर के बालाघाट
टी-प्वाइंट मोदी मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुळे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद प्रफुल पटेल के साथ ही भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के विधायक, व अनेक जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गोंदिया विधानसभा संहित संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थिति का आहवान पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने किया है।