![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया। गोंदिया-भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के ओबीसी हिंदू संगठन के उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने आज गोंड मोहाडी की दरगाह में पहुंचकर आस्था की चादर चढ़ाई।
चादर चढ़ाने के बाद अपने संबोधन में श्री जायसवाल ने कहा कि भंडारा-गोंदिया जिले की गंगा-जमुना तहजीब पर मुझे नाज है। वर्तमान समय में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध ऐसे तमाम संप्रदाय एवं धर्म का खुलेआम अपमान का सिलसिला पिछले 10 वर्षों से इस देश में जारी है। लेकिन भंडारा व गोंदिया जिले में इस नफरत फैलाने वालों को मुंह की खानी पड़ी है। क्योंकि दोनों जिलों में समता व बंधुत्व की लहर आज भी बनी हुई है और वर्तमान समय में इस संस्कृति को और ऊंचाइयां देने की जरूरत है।
एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि चंद मुट्ठी भर लोग दिन-रात अपने ही देशवासियों को देश के दुश्मन, देशद्रोही साबित करने में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में लगे रहते हैं। लेकिन नफरत फैलाने वालों की नियत का पता मोहब्बत फैलाने वाले अच्छी तरीके से जानते हैं। इसलिए आज तक भंडारा- गोंदिया दोनों जिलों में कभी भी जातिवादी हिंसा को स्थान नहीं मिल पाया है।
जायसवाल ने आगे कहा, जब 1984 के दंगों में सारा देश नफरत की आग में जल रहा था तो हमारे दोनों जिलों में नफरत की एक भी छोटी सी घटना भी नहीं हुई थी। सभी कौम के लोगों ने मिलजुल कर अपने सिख भाइयों को मोहब्बत दी थी। इससे बड़ी और कोई मिसाल नहीं हो सकती।
जायसवाल ने कहा, आप सब नफरत की पार्टियों से वाकिफ है। नफरत फैलाने की दिन-रात कोशिश करने वालों से आप वाकिफ है। इसलिए ऐसे माहौल में गंगा जमुनी संस्कृति को और अधिक मजबूत करने के लिए आप एक बार ऑटो रिक्शा के आगे की बटन दबाकर मुझे प्रचंड मतों से विजयी बनाकर गोंदिया व भंडारा दोनों जिलों के विकास के बंद द्वार को खोलने में अहम भूमिका निभाये।