![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भोपाल प्रतिनिधि/
श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा कलार समाज भोपाल के 18 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कलचुरी भवन भोपाल में यब बरोस लिखित नाटक कैक्टस प्लोवर जिसका निर्देशन राजीव वर्मा व हिन्दी रूपांतरण प्रवीण महुवाले ने अपनी बिटिया निधि महुवाले के सहयोग से किया गया।इस नाटक में हास्य के साथ साथ समाज को संदेश मिला है कि भले ही हमारी जिन्दगी काटो से भरी हो मगर हम अपने भटके मन को बांध ले तो सारी चीजे सुलझ सकती है। इससे यह भी संदेश मिलता है कि काटे के जीवन में भी फूल खिल सकते हैं इसीलिए इस नाटक का नाम केक्टर्स प्लोवर रखा है।
इस नाटक में वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा के साथ रीटा वर्मा,महुआ चटर्जी,प्रवीण महुवाले,सुनील सक्सेना ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों की प्रशंसा लूटी कमल जैन ने उत्तम प्रकास संयोजन कर नाटक की गरिमा में चार चांद लगा दिए,मंच पर रविकांत पटेल ,सनी सेन,अभिषेक ठाकुर का भी सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पंकज चौकसे,राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव ओ पी चौकसे,मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष एच पी शिवहरे,महासचिव नरेन्द्र शिवहरे,शंकरलाल राय ने कलाकारों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम शिवहरे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल एन मालविया,प्रकाश मालवीया,प्रदीप राय,एम एल राय,कलचुरी सेना अध्यक्ष कौशल राय,आई डी राय,हर्ष वर्मा,विशाल चौकसे,रमेश गंगभोज,सुधाकर राऊत,विपिन राय, शुशिला चौकसे,विजयश्री शिवहरे ,कला गंगभोज,नागी डोहारे सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
सुधाकर राऊत
कलार समाज भोपाल