![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के संयोजन एवम् मार्गदर्शन में पिछले
वर्षो की परम्परानुसार शुक्रवार 10 मई 2024 अक्षयतृतिया के शुभअवसर पर प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल
ट‘स्ट द्वारा शाम 6.30 बजे ग्राम कामठा ता.गोंदिया में 101 नवयुगलों का भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह
समारोह का आयोजन किया गया है।
सामुहिक विवाह समारोह हेतु ग्राम कामठा स्थित क्रिडा संकुल परिसर में सभी तैयारीयाॅं पूर्ण कर ली
गई है व सामुहिक विवाह में नवयुगलो के धर्म अनुसार विवाह पध्दिती की व्यवस्था की गई है।
सामुहिक विवाह में परिणयबध्द होनेवाले सभी नवयुगलों को आशिर्वाद देने हेतु जिले वे! सभी पक्षों
वे! नेतागण आमंत्रित है। अतिथियों के मनोरजंन हेतु राज्य के सातारा जिले से आए कलाकार पारंपरिक भव्य लावणी नृत्य
प्रस्तुत करेंगे। सामुहिक विवाह समारोह में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर नवयुगलों को आशिर्वाद देने की
अपील पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवम् प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल ट‘स्ट की ओर से की गई है ।