![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भंडारा/ प्रतिनिधि
गर्मियों में रक्त की कमी को देखते हुए श्री. कच्छ कड़वा पाटीदार, गुजराती समाज भंडारा द्वारा समान्य रुग्नालय रक्तपेढ़ी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस समाज की और से वर्ष मे दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैl इस शिविर में रक्तदान के प्रचारक समाजसेवी प्रितमकुमार राजाभोज, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. विजय कुनघटकर, PRO राजू नागदेवे तथा उनकी टीम उपस्थित रही, इस शिविर में धीराजकुमार पटेल, प्रवीन दीवानी, जितेंद्र पोकर, जगदीश पटेल, घनश्याम पोकर, सुरेश पटेल, वसुदेव पटेल, मानिक पटेल, विनय पटेल, महेश पटेल, राहुल नागदेवे, जिगर पटेल, आकाश भूरे, कार्तिक भगत, घनश्याम पटेल, जगदीश संखला, गोपाल पटेल, तुषार पटेल, सुरेश पटेल, आशीष मस्के, सुरेश पटेल, प्रवीन पटेल, स्वप्निल मेश्राम, भिवल पटेल, विशाल पटेल, राज दीवानी, युगल पटेल, विरल पटेल, मेहुल पटेल, मारूति चकोले इन 30 युवाओं ने स्वेच्छा रक्तदान कर मानव धर्म का निर्वहन कियाl इस शिविर में रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. विजय कुनघटकर ने कहा की सभी समाज इसी तरह समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेl इस शिविर में रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज ने सभी रक्तदाताओं को अच्छे स्वास्थ के लिए शुभकामनाए दी तथा जीते जीते रक्तदान, जाते जाते नेत्रदान का संदेश भी दिया