मध्य प्रदेश सीहोर/ प्रतिनिधि
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की कार्यकारिणी बैठक रविवार कोः सीहोर में आयोजित इस बैठक में समाज के नव निर्माण और प्रगति को लेकर किया जाएगा चिंतन
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सीहोर में होने जा रही है। बैठक में देशभर से 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसमें समाज के नव निर्माण और प्रगति को लेकर चिंतन किया जाएगा। देशभर के प्रतिनिधियों का सीहोर पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल की अध्यक्षता एवं राकेश राय अध्यक्ष महासंघ के सह संयोजन, किशोर राय, राजेश राय में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर हैं। सम्मेलन रविवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। सम्मेलन में चिंतन के बाद जो निर्णय लिए जाएंगे, उन्हें देशभर में प्रचारित किया जाएगा।
तुषार कमल पशिने
कलचुरि सेना महाराष्ट्र (संस्थापक) अध्यक्ष
रा.क.ए.म (कलार) युवा इकाई महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष
✒️ पत्रकार (मीडिया जर्नलिस्ट)