![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया
गोंदिया विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को नगर उत्सव समिति गोंदिया द्वारा परंपरागत रूप से इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उल्लेखनीय है कि नगर योग उत्सव समिति में आरोग्य भारती ,आर्ट ऑफ लिविंग ,अखिल भारतीय गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पतंजलि योग समिति, रामकृष्ण सत्संग मिशन ,योग मित्र मंडल, पड़ावरची शाला, बलवान योग परिवार, , शिव धाम योग मित्र, परिवार रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट,विविध संगठन वह संस्था तथा जिले के सभी केंद्र तथा राज्य शासकीय विभाग जिसमें मुख्य जिला अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला नगर परिषद प्रशासन जिला परिषद प्रशासन राष्ट्रीय कृत बैंक स्कूल इत्यादि इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिवर्ष विश्व योग दिवस मनाते हैं इसे सफल बनाने के लिए शहर तथा परिसर के ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक गुण तथा सामाजिक संस्थाएं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल होकर योगदान करें ऐसा आवन नगर योग उत्सव समिति गोंदिया की ओर से किया गया है