![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया/ प्रतिनिधि
गोंदिया पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रताप मेमोरीयल चेरीटेबल ट‘स्ट एवंम डॉ.महात्मे नेत्र रुग्णालय नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में, गोंदिया तालुके में निःशुल्क नेत्र जांच एवंम मोतियाबिंद शस्त्रक्रिया की विशेष मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आसोली मे विशेष जांच शिबिर संपन्न हुआ।
शिबिर का शुभारंभ करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, क्षेत्र में अनेकों गोर-गरीब और वृध्द नागरीक है, जो विभिन्न रोगों से बिमार होने के बावजुद इलाज नहीं करा पाते, एैसे ही वरिष्ठ नागरीकों को उत्तम आरोग्य सेवा देने का हमारा हमेशा प्रयत्न रहा है। ग्रामीण प्राथमिक आरोग्य केन्द्रों- उपकेन्द्रों की हमने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में बढ़-चढ़कर स्थापना करायी। पास के ग्राम खमारी में नवीन प्राथमिक आरोग्य केन्द्र
स्थापित कराया और गोंदिया तालुके में लगभग 50 उपकेन्द्र की स्थापना कराकर आज गोंदिया तालुके हर दो गांव के बीच में एक प्राथमिक आरोग्य उपकेन्द्र स्थापित करा दिया। हर उपकेन्द्र में आरोग्य सेवा देने के लिये आयुर्वेदिक डॉक्टर की नियुक्ती पाने वाला गोंदिया विधानसभा क्षेत्र एक मात्र पहला तालुका रहा। गोंदिया में शासकीय मेडीकल कॉलेज की स्थापना और अब उसकी भव्य इमारत के नवनिर्माण के बाद दुनिया के किसी
भी विकसित देश में उपलब्ध इलाज हमारे गोंदिया के शासकीय मेडीकल कॉलेज में भी उपलब्ध होंगा, इस लक्ष को लेकर हम कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आसोली, मोरवाही, मुंडीपार, दतोरा सहित संपुर्ण परिसर के तमाम कार्यकर्ताओं और विशेषकर डॉ.महात्मे का भी शिबिर को सफल बनाने हेतु सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया
प्रमुख अतिथी स्वरुप उपस्थिती पुर्व जिप अध्यक्ष नेतरामभाऊ कटरे ने कहा कि, नागरीकों के बीच लोकहित के उपक्रम चलाने का कार्य पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की विशेषता रही है। राजनीति के माध्यम से लोगों का कुछ भला हो जाये, ये उनका हमेशा लक्ष रहता है और उसी कारण क्षेत्र के नागरीकों का भी
उन पर हमेशा से प्रेम और विश्वास कायम है।
शिबिर 340 से अधिक नागरीकों की नेत्र जांच की गई जिसमें से 86 नागरीकों को मोतियाबिंद पाया गया। वहीं 23 नागरीकों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया गया।
उल्लेखनीय है कि, शिबिर में जांच के बाद मोतियाबिंद ग्रस्त पाये गये इन 86 रोगीयों को दि.28 जुन 2024 को ग्राम से नागपुर स्थित महात्मे रुग्णालय में ले जाकर शस्त्रक्रिया के बाद उन्हें गांव तक वापसी लाने की सारी जिम्मेदारी और खर्च का वहन संस्था द्वारा किया जा रहा है। रोगियों को अपनी ओर से इस हेतु कोई भी खर्च नहीं करना पड़ रहा है। आगामी समय में ओर भी अधिक रोग निदान शिबिरों के आयोजन की व्यवस्था
संस्था द्वारा की गई है।