![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भोपाल प्रतिनिधि
डॉ अर्चना जायसवाल जी के नेतृत्व में भोपाल में मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी(संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री)के निवास पर प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाक़ात
भोपाल में मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी(संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री)के निवास पर एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल जिसमे श्री राकेश राय प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौकसे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किशोर राय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश राय सम्पादक कलचुरी वार्ता श्री सुशील शिवहरे युवा इकाई अध्यक्ष श्री राजीव साव राष्ट्रीय युवा सचिव ने मिलकर महेश्वर में भगवान सहस्त्रबाहु जी की विशाल प्रतिमा लगाने एवं 100 कमरों की धर्मशाला बनाए जाने हेतु आवेदन निवेदन किया
विगत 19 जुलाई को यह प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमंत्री डा: मोहन यादव जी मिला था एवं उन्ही से प्राप्त ई मेल द्वारा जानकारी के अनुसार आज संबंधित बिभाग के मंत्री एवं अधिकारियो से मिलकर बस्तु स्थिति की जानकारी देने का निर्देश मिला उसी बात पर आज पुनः मंत्री जी से मिलकर निवेदन किया जिस पर संबंधित बिभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने अपने भरपूर सहयोग का आश्वाशन दिया है।