![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया शहर स्थित श्री महाराजा अग्रसेन गेट के पास स्थीत “श्री सितारामजी मंदिर” के नवनिर्माण एवंम सभागृह बांधकाम हेतु, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने 30 लाख रू. की निधी शासन से मंजुर करायी थी । निर्माणकार्य का शिलान्यास (ता.14) पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते, पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे की अध्यक्षता में, सुनिल अग्रवाल, गांधी प्रतिमा दुर्गा उत्सव समिती अध्यक्ष एवंम मान्यवरों की प्रमुख उपस्थित में संपन्न हुआ!
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राईस मिलर्स एसोसिएशन के सचिव महेश अग्रवाल (माया) ने बताया कि, 22 जनवरी को श्री अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल यहां पुजार्चना हेतु आये थे, उसी दौरान गांधी प्रतिमा दुर्गा उत्सव समिती अध्यक्ष श्री सुनिल अग्रवाल ने उनसे इस मंदिर के नवनिर्माण बाबत चर्चा की थी और हर्ष की बात है कि, गोपालदासजी अग्रवाल ने 30 लाख रूपये की निधी मंदिर के नवनिर्माण हेतु शासन से अवंटित करायी, जिसका आज यहां पर शिलान्यास होने जा रहा है । इस हेतु महेश अग्रवाल ने सभी श्रध्दालुओं की ओर से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया!
राईस मिलर्स असोसिएशन अध्यक्ष अशोक सी. अग्रवाल एवंम श्री अशोक अग्रवाल (पी.ए.राईस मिल) ने भी उदगार व्यक्त करते हुए इस मंदिर नवनिर्माण कार्य को गती देने के लिये पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की सराहना की!
पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे ने कहा कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल लोकहित के कार्य करते है, जिससे आम नागरीक किसी भी पक्ष में हो उनसे प्रभावित हो जाता है । उनके सामने 2 बार चुनाव लडने और हारने के बावजुद उनकी कार्यशैली के कारण आज हमारा प्रेम-संबंध बन ही गया । गांधी प्रतिमा से गुरूनान गेट रस्ता निर्माण का भुमिपुजन हम दोनों साथ में किया था आज श्री सीतारामजी मंदिर का नवनिर्माण होने जा रहा है, निश्चित रूप से हम साथ मिलकर गोंदिया में और अधिक अच्छे लोकहित कार्यों को गती देने का हर संभव प्रयत्न करेंगे!
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, प्रभु श्रीराम के आशिर्वाद से मिली ऊर्जा उन्हें लोकहित कार्यों को अपने गोंदिया तक खिचकर लाने की प्रेरणा देती है । गोंदिया शहर सब्जी मंडी स्थित श्री रामदेवबाबा एवंम श्री नरसिंह मंदिर, देशबंधु वॉर्ड शिव मंदिर, मालवीय वॉर्ड स्थित शीतला माता मंदिर, रामनगर स्थित श्रीराम मंदिर, श्री कृष्ण गौरक्षण सभा, श्री महावीर मारवाडी स्कुल सहित अनेकों मंदिरों-सार्वजनिक संस्थानों के मजबुतीकरण के लिये हमने कुल 05 करोड रू.निधी शासन से मंजुर करायी है और निश्चित रूप से हमारे आस्था स्थल और सार्वजनिक संस्थान को मजबुती देने का पुरा प्रयत्न किया जायेंगा!
उन्होंने आगे बताया कि, प्रभु श्रीराम के आशिर्वाद से गत मार्च 2024 में 2000 श्रध्दालुओं को विशेष ट्रेन से उन्होंने श्री अयोध्या ले जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कराये थे । दिपावली के उपरांत दिसंबर माह में पुन: वे एक विशेष ट्रेन प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु गोंदिया से ले जा रहे है!
सभी उपस्थितों से इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने दिसंबर में प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु, चलने का आव्हान किया ।
प्रमुख रूप से पुर्व नप उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, शासकीय संजय गांधी समिती अध्यक्ष अशोक चौधरी, पुर्व नप सभापती शकील मन्सुरी, राम अग्रवाल, पुर्व नप सभापती राजकुमार कुथे, श्री मारवाडी युवक मंडल अध्यक्ष महेश गोयल, सुर्यकांत जायसवाल, प्रेम जायसवाल, रामअवतार अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विष्णुप्रसाद अग्रवाल, डॉ.पीयुष जायसवाल, राधाकिसन अग्रवाल, घीसुलाल अग्रवाल, सुरेश चांगरोडीया, मोहन अग्रवाल, जगदिश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, गोंविद अग्रवाल, रघुविर अग्रवाल, प्रीतमसिंग गुलाटी, संजय अग्रवाल, वेदप्रकाश गोयल, अशोक बंसल, अशोक सिंघानिया, सुनिल अग्रवाल, प्रफुल गोयल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, ललीत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, बलराम जोशी, नथुलालजी अग्रवाल, राकेश छीतराक, राजेन्द्र गुप्ता, अरूण वडेरा, मनोज अग्रवाल, प्रदिप रतनलाल, अरूण अजमेरा, महेश समरीलाल, चंदु खंडेलवाल, महेन्द्र दिनदयाल अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, मनीष जयपुरीया, पृथ्वीपाल गुलाटी, सुशिल सिंघानिया व नागरीकगण बडी संख्या में उपस्थित थे