![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
प्रतिनिधी/गोंदिया :- विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से २.५० करोड़ की निधी ई लायब्ररी (वाचनालय) के लिए मंजूर हुई है. जिससे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के मुख्य केंद्रीय कामठा, रावणवाड़ी, आसोली, पांढराबोडी, काटी इन गाँवो में इन लाइब्रेरी का निर्माण होगा और आधुनिक तकनीको और सुविधाओ से युक्त यह लाइब्रेरी होगी. इस लाइब्रेरी का लाभ ग्रामीण भाग के स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को होगा साथ ही विद्यार्थियों को इससे मदद मिलेगी. ग्रामीण भाग से शहर की ओर स्पर्धा परीक्षा की तयारी कर रहे युवाओ को सफ़र करने और उसमे काफी समय बीत जाता है और अनेक परेशानीयों का सामना करना पड़ता है परंतु विधायक विनोद अग्रवाल की संकल्पना से अब स्पर्धा परीक्षार्थियों को उनके ही क्षेत्र में एक आधुनिक ई लाइब्रेरी निर्माण होकर मिलेगी.
विधायक विनोद अग्रवाल सदैव हर वर्ग, हर समाज, महिलाओ के लिए, युवाओ के लिए, किसानो के लिए, वृद्ध बुजुर्गो के लिए कार्य करते है. वह सदैव कहते है की जब तक समाज के हर अंतिम व्यक्ती तक उनका कार्य नही पहुँचता तब तक १०० प्रतिशत विकास हो गया है ऐसा नही कह सकते वह सदैव जनता के हित के लिए कार्य करते है. विधायक विनोद अग्रवाल ने जिला परिषद के उपाध्यक्ष रहते हुए अनेक उपक्रम चलाए थे जिसमे से गावची शाळा आमची शाळा यह प्रोजेक्ट पुरे महाराष्ट्र में चलाया गया. कोरोना के संकट काल में उन्होंने JEE, NEET MH-CET की स्पर्धा परीक्षा के लिए Crash Course की ऑनलाइन क्लासेस निशुल्क रूप से उपलब्ध करवाई थी. क्षेत्र के अनेक गाँवो में उनके द्वारा आमदार निधी के तहत खेल स्पर्धा का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया जिससे ग्रामीण भाग के और क्षेत्र के खिलाडीयों का मनोबल बढे और उन्हें प्रतिभाओ को तरसने का अवसर प्रदान हो. साथ ही समय-समय पर करियर मार्गदर्शन जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन वह युवाओ के लिए करते है. ई लाइब्रेरी के मंजूरी के लिए क्षेत्र के युवाओ ने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है.