



इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
15 अगस्त 2024 जिल्हा सामान्य रुग्नालय मे स्वतंत्रता दिवस बड़े जोर शोर से मनाया गया, इस आयोजन मे विविध क्षेत्रों में समाजसेवा मे अग्रसर रहने वाले शतकवीर रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज इन्हे जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ दीपचंद् सोयाम ने सम्मानित किया. प्रितम राजाभोज पिछले 27 वर्षों से निरंतर समाजसेवा मे अग्रसर रहे हैं, इन्होंने रक्तदान के प्रति लोगो मे जनजगृति की हैं, थेलेसिमीया, सिकलसेल के बच्चों को, गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को समय पर रक्त देकर उनकी जान बचायी, इन्होंने सौ से भी अधिक स्वेच्छा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया हैं, प्रितम राजाभोज का यह संदेश हैं की रक्त की आवश्यकता देखते हुए हमे हर घर रक्तदाता निर्माण करने की जरूरत हैं, इस आयोजन मे डॉ अतुल टेम्भुर्निकर, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ विजय कुणघाटकर, डॉ सचिन करंजेकर, डॉ कूथे, डॉ रत्नाकर बंडेबुचे, डॉ दुर्गेश पशिने, डॉ वीरेंद्र कुकडे, डॉ नाईक, डॉ गोपाल सर्वे, डॉ अतुल डॉकरीमारे, प्रशांत बडोले, राजू नागदेवे, कोमल पशिने, शिवशंकर शेंदे, प्रशांत बोरकर, विवेक पशिने जिल्हा सामान्य रुग्नालय के सभी डॉक्टर तथा कर्मचारी उपस्थित रहे..