![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया शहर मनोहर चौक स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से 15 लाख रू. की निधी शासन से आवंटित हुई । जिर्णोध्दार कार्य का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, क्षेत्र के सुप्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता रोशन जैसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए मनीषबाबु गुप्ता ने कहा कि, हमारे नेता गोपालदासजी अग्रवाल हमारे इसी मनोहर चौक परीवार के सदस्य है और विगत वर्षों में उन्होंने विकास के माध्यम से इस मनोहर चौक-जयस्तंभ चौक क्षेत्र का पुरा नक्शा बदल दिया है । वर्षों पुरानी इस पुलिस लाईन के स्थान पर 142 पोलीस परिवारों के लिये सदनिका का निर्माण कराकर उन्होंने पोलीस कर्मियों के लिये व्यवस्था करायी ही, साथ-साथ इस पुरे क्षेत्र को भी एक विकसित स्वरूप दिया । विगत अनेक वर्षों से वे इस शिव मंदिर का जिर्णोध्दार करना चाहते थे और मंदिर समिती से उनकी इस संदर्भ में उनकी अनेकों बार चर्चा हुई और जब बाबा भोलेनाथ का आशिर्वाद मिला तो आज उक्त मंदिर के जिर्णोध्दार का शुभारंभ उनके हस्ते होने जा रहा है, जो मनोहर चौक परिवार के लिये एक हर्ष का अवसर है ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, प्रभु के आशिर्वाद से उन्हें लोकहित कार्यों को करने के लिये शक्ति और ऊर्जा मिलती है । वे भाग्यशाली है कि, शिव मंदिर जिर्णोध्दार के लिये वे निमत्त बन सके । विगत अनेक वर्षों से इस शिव मंदिर के सौंदर्यीकण-जिर्णोध्दार का विचार मन में था, लेकिन जब जिस कार्य का योग आता है तभी वह संभव हो पाता है । भाई श्री शिव अग्रवाल ने भी मुझे उक्त पुण्य कार्य के लिये प्रेरित किया, जिसके लिये में हृदय से उनका आभारी हुँ ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आगे कहा कि, हर्ष की बात है कि, माता राणी के आशिर्वाद से 5 करोड रू. की निधी हम शासन से गोंदिया के देवस्थानों-सामाजिक संस्थाओं के जिर्णोध्दार हेतु स्वीकृत कराने में सफल रहे, जिससे सब्जी मंडी स्थित श्री रामदेवबाबा मंदिर के भव्य गुंबज, श्री दुर्गा मंदिर में सोलर बिजली प्लांट स्थापना, श्री झिरीया मंदिर एवंम श्री सिताराम मंदिर का नवनिर्माण, ग्राम नागरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का सौंदर्यीकण सहित अनेकों मंदिरों का जीर्णोध्दार-नवनिर्माण किया जा रहा है । उक्त निधी से श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा की पिंडकेपार गौशाला को भी हमने प्रयत्न कर 30 लाख रू. की स्वीकृत करायी है । भोलेबाबा की कृपा से विगत वर्षों में हमने गोंदिया शहर के हर नागरीक को शहर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयत्न किये । नविन रेल्वे उडानपुल और बायपास मार्ग बनाया, वहीं शासकीय मेडीकल कॉलेज, ANM-GNM नर्सिग कॉलेज, शासकिय पॉलीटेक्नीक कॉलेज जैसे संस्थान लाये । प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये इसी जयस्तंभ चौक पर भव्य प्रशासकीय इमारत निर्मित कर, किराये की इमारतों में दुर-दुर अलग-अलग जगह चल रह सभी शासकीय कार्यालयों को एक स्थान पर लाकर जहां शासकीय कार्यप्रणाली को तेज किया, वहीं आम नागरीक को भी कुछ राहत देने में हम सफल रहे । जल्द ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है और सबने आशिर्वाद दिया तो भविष्य में इस गोंदिया शहर के प्रलंबित रेल्वे उडानपुल के निर्माण जैसे अनेकों प्रलंबित प्रश्नों को एक वर्ष के भीतर पुरा कर, गोंदिया के विकास में अनेकों मिल के पत्थर हम जरूर जोडेंगे, एैसे उदगार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये ।
प्रमुख रूप से रामेश्वरलालजी अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, रामचंद्रजी जैसवाल, गुरुप्रसादजी, हरीशचंद्रजी गुप्ता, त्रिलोचन मक्कड, सुरेन्द्रकुमार गील, अशेककुमार चम्पालाल अग्रवाल, गैरीशंकर गुप्ता, बाबुलालजी माहुले, राधेश्याम साखला, दीपक अग्रवाल, शरदजी हरडे, विजयकुमार अग्रवाल, कैलास अग्रवाल, अजय भरद्ववाज, राकेश ठाकुर, क्रांति जैसवाल, देवेश मिश्रा, विजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, देवेन्द्र खंडेलवार, विरेन्द्र यादव, सुनिल तिवारी, हरीश शीवहरे, दीपक जैसवाल, सुरेशजी गुप्ता, अनील बुध्दे, अशोक अग्रवाल, राजा शर्मा, किशोर गुप्ता, महेन्द्रसींग रघुवंशी, सुनिल अग्रवाल, कमलेश जैसवाल, संतोष चौहान, विकास जैसवाल, परिहाजी, मुरारी मोदी, प्रमोद मोदी, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शेरु मक्कड, योगेश अग्रवाल, सानी महाजन, लिचडे गुरुजी, राजेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र गैरवार, राजकुमार ईटानकर, राम परमार, संकेत मिश्रा, विनीत अग्रवाल, नत्थुजी गुप्ता, पप्पु शिवहरे, मनोज तिवारी, गिरधरी तांबी, रुपेश हरचंदानी, लोकेश ईटानकर, आशीष वंजारी, रमाशंकर शर्मा, लाडसाहब सोनी, पुरुषोत्तम चावडा, गोपाल ठाकुर व वॉर्डवासी उपस्थित थे!