![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हेडलाईन न्यूज/ गोंदिया प्रतिनिधी
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा 13 सितम्बर को भव्य सम्मेलन के माध्यम से पुन: काँग्रेस पक्ष में “घर वापसी” की घोषणा से गोंदिया जिले के काँग्रेसीयों में हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है । इस कडी में तालुका काँग्रेस अध्यक्ष रमेश अंबुले, जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष वंदनाताई काळे, जिला किसान काँग्रेस सेल के अध्यक्ष जितेश राणे, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष राधेलालजी पटले, पुर्व पस उपसभापती चमनलाल बिसेन, निलमभाऊ हलमारे, पुर्व शहर काँग्रेस अध्यक्ष जहिरभाई अहमद सहित जिले के सैकडों काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल से भेंट कर उनका काँग्रेस पक्ष में “घर वापसी” के लिये अभिनंदन कर हर्ष व्यक्त किया ।
इस अवसर पर उपस्थितों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, काँग्रेस उनके दिल में बसी है एवंम घर वापसी के पश्चात सभी काँग्रेसी कार्यकर्ताओं से मेल-जोल कर प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के नेतृत्व में जिले में काँग्रेस को मजबुत करने का कार्य किया जायेंगा । देश की नेता श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, प्रियंका गांधी की नितीयों को घर-घर तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगा ।
प्रमुखता से कृउबास संचालक धनलाल ठाकरे, पुर्व पस सभापती प्रकाश रहमतकर, गेंदलालजी शरणागत, पुर्व पस सभापती माधुरीताई हरिणखेडे सहित संपुर्ण तालुके से पधारे अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के “काँग्रेस घर वापसी” से सभी काँग्रेसीयों में गरमजोशी के वातावरण का निर्माण हुआ है एवंम सभी के हृदय मिलन से हर्ष और उत्साह का वातावरण देखा गया, यह विशेष उल्लेखनीय है ।