इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया: पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया क्षेत्र के ग्रामीण भागों का संकल्प यात्रा के माध्यम से तुफानी दौरा कर रहे है एवंम उनके अभियान को जबरदस्त प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । बड़ी संख्या में मतदाता उन्हें सुनने के लिये एकित्रत हो रहे है । इस क्रम में उन्होंने ग्राम लंबाटोला, ग्राम पांजरा, ग्राम झिलमिली, ग्राम छिपीया, ग्राम कटंगटोला, ग्राम बुध्दुटोला, ग्राम चिरामनटोला, ग्राम परसवाडा, ग्राम लोधीटोला (घि.), घिवारी, गोंडीटोला, सिवनीटोला, सिवनी, उमरी, माकडी, निलज, बटाना, अंभोरा, हलबीटोला, सावरी, लोधीटोला, नवाटोला, नवेगांव (पा.), जब्बारटोला आदि का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरीकों से सीधा संपर्क साधते हुए उनकी समस्याओं को समझा है ।
ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए गोपालदास अग्रवाल ने कहां कि, पिछले ५ वर्षों में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र नें विकास की कोई भी बड़ी योजना नहीं देखी, उल्टे धान खरेदी केन्द्र संचालकों द्वारा किसानों का धान गायब कर करोड़ो के घोटाले, गोंदिया शहर के रेल्वे उड़ानपुल के भुमिपुजन के बाद निर्माणकार्य में ढिलाई, शासन से मेरे द्वारा मंजुर एवंम 38 करोड़ रूपये की निधी प्राप्त होने पर भी पिंडकेपार सिंचन प्रकल्व एवंम मोरवाही-तांडा उपसा सिंचन योजना का ठंडे बस्ते में जाना, रजेगांव-काटी एवंम तेढवा-सिवनी उपसा सिंचन योजनाओं का मेरे विधायकी कार्यकाल में 90% कार्य पुर्ण होने के बावजुद 5 वर्षों में शेष 10% कार्य पुर्ण नहीं होना, गोंदिया में ओबीसी छात्रों के लिये वस्तीगृह निर्माण में ढिलाई, शासकीय BGW-KTS रूग्णालयों में इलाज में अव्यवस्था-लापरवाही जैसे मुद्दे ही प्रमुखता से छाए रहे । बाघ नदी पर डांगोर्ली ग्राम के समीप भव्य बंधारे के निर्माण का हमारा स्वप्न भी अधुरा रहा ।
उन्होनें आगे कहा कि, युवाओं को न्युनतम खर्च में रोजगारोन्मुख शिक्षण देने के लिए ईमानदार प्रयत्न कर, गोंदिया में शासकीय मेडीकल कॉलेज, ANM-GNM नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्नीक कॉलेज मेरे प्रयासों से प्रारंभ की गई है । भविष्य में युवाओं को न्युनतम खर्च में गोंदिया में ही रोजगारोन्मुख शिक्षण का विस्तार कर अधिक से अधिक अवसर दिलाने के मेरे प्रयत्न होंगे । वहीं हर खेत तक सिंचन, हर घर तक शुध्द पेयजल पुर्ती, हर नौजवान को उच्च शिक्षण और रोजगार मेरी प्राथमिकताओं में है । रोजगारोन्मुख उद्योग लाकर स्थानिय युवाओं को रोजगार दिलाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होंगी । मुझे पुर्ण विश्वास है कि, आप निश्चित रूप से विकास की इस संकल्प यात्रा में मेरा साथ देंगे एवंम गोंदिया विधानसभा को प्रगतीपथ पर अग्रसर करने में महत्वपुर्ण भुमिका निभाएंगे ।
विकास संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, पुर्व प.स. सदस्य जगतराय बिसेन,