![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया क्षेत्र के ग्रामीण भागों का संकल्प यात्रा के माध्यम से लगातार दौरा कर रहे है एवंम उनके अभियान को जबरदस्त प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । बड़ी संख्या में मतदाता उन्हें सुनने के लिये एकित्रत हो रहे है । इस क्रम में उन्होंने ग्राम किन्ही, ग्राम देवरी, ग्राम सोनबिहरी, ग्राम मुशानी/नवेगांव, ग्राम पोलाटोला/सोनुपरी, ग्राम निलागोंदी, ग्राम सालईटोला, ग्राम मरारटोला, ग्राम तेढवा, ग्राम डांगोर्ली, ग्राम दासगांव बुज., ग्राम दासगांव खुर्द, ग्राम बलमाटोला, ग्राम रायपुर, ग्राम बिरसी/हाबुटोला आदि का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरीकों से सीधा संपर्क साधते हुए उनकी समस्याओं को समझते हुए कहा कि, सिंचन, स्वास्थ एवंम रोजगार के क्षेत्र में क्रांती लाकर गोंदिया विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जायेंगा । उन्होंने आगे कहा कि, क्षेत्र का विकास हमारे किसान भाईयों के विविध सिंचाई प्रकल्पों को पुरा कर किया जा सकता है, जिसके लिये निर्माणाधीन रजेगांव-काटी एवंम तेढवा-सिवनी उपसा सिंचन योजना के बचे हुए कार्य को 18 माह में पुर्ण करवाना, साथ ही नवेगांव-देवरी उपसा सिंचन योजना विस्तार कर निलागोंदी-सालईटोला-रायपुर-रतनारा तक सिंचन पानी पहुँचाकर 3000 एकड़ भुमि को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराना, बाघ प्रकल्प की सभी नहरों की सफाई, खोलीकरण एवंम दुरूस्ती कर अधिकाधिक सिंचन का पानी खेतों तक पहुँचाने का कार्य करना तथा बाघ नदी पर ग्राम डांगोर्ली के समीप भव्य बंधारा निर्माण एवंम पिंडकेपार तथा मोरवाही-तांडा उपसा सिंचन योजना को प्राथमिकता से मंजुरी दिलाना है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में मंजुर 2 प्राथमिक आरोग्य केन्द्र PHC एवंम 9 उपकेन्द्र में आवश्यक पदों को आगामी 6 माह के भीतर मंजुर कराकर सभी केन्द्र प्रारंभ कर ग्राम आसोली में प्राथमिक आरोग्य केन्द्र तथा ग्राम कामठा में ग्रामीण रूग्णालय की स्थापना करवायेंगे । क्षेत्र के महेनत करनेवाले बीडी कामगारों के जीवनमान को बेहतर बनाने के लिये कम से कम 3000 रूपये प्रति माह की पेन्शन दिलाना, साथ ही रोजगारोन्मुख शिक्षण के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में है ।
विकास संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, पुर्व प.स. सदस्य जगतराय बिसेन, कृउबास संचालक धनलाल ठाकरे, पुर्व प.स.सभापती प्रकाश रहमतकर, पुर्व पं.स उपसभापती चमनलाल बिसेन, पुर्व जि.प.सदस्य अर्जुन नागपुरे, प्रमुख काँग्रेस कार्यकर्ता भुवन नागपुरे, अंकेश हरिणखेडे, भरत