![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के संकल्प को लेकर मैं पदयात्रा पर निकला और मुझे क्षेत्र के मतदाताओं से मिलकर उनकी अनेक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जो पिछले 5 वर्षों के दौरान प्रमुखता से क्षेत्र में उत्पन्न हुई है । गोंदिया के विकास की गती गत 5 वर्षों में थमी है और कोई भी बड़ा प्रकल्प इस दौरान गोंदिया विधानसभा को प्राप्त नहीं हुआ । अब चुनाव को सामने देख अनेक घोषणाएं मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये जरूर की जा रही है, लेकिन जनता सब जानती है और एैसे अवसरवादीयों को सामने संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबक सिखाकर घर भेजने का काम निश्चित रूप से मतदाता करेंगे, एैसे मुझे विश्वास है ।
जहां एक ओर अकार्यक्षम नेतृत्व रहा, वहीं दुसरी ओर मैंने बिना किसी पद के गोंदिया विधानसभा के सामान्य नागरीक की लड़ाई को अपने स्तर पर लड़ने का कार्य निरंतर किया । गोंदिया के कुडवा में बनने जा रहे मेडीकल कॉलेज की लड़ाई को सफलतापुर्वक लड़कर कार्य प्रारंभ करवाया और अब विश्वास दिलाता हुँ कि, आप सबके समर्थन और विश्वास से आगामी 18 माह के रिकॉर्ड समय में पुर्ण कर आपकी सेवा में समर्पित करना मेरी प्राथमिकता रहेंगी । ग्राम हिवरा के कृषी विकास केन्द्र में कृषी महाविद्यालय का निर्माण कर क्षेत्र के युवाओं को अत्याधुनिक एवंम जैविक खेती से जोड़कर रोजगार के नये अवसर उत्पन्न करना मेरा लक्ष्य है, जिससे परिसर में समृध्दी उत्पन्न हो सके । के माध्यम से एैसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम रतनारा, ग्राम हिवरा, ग्राम गोंडीटोला (कटंगी), ग्राम कुडवा में आयोजित सभाओं में व्यक्त किये ।
उन्होंने आगे कहा कि, आप सभी के भरपुर सहयोग और आशिर्वाद के फलस्वरूप गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के अपने लक्ष्य को पूर्णता की ओर पहुँचाना संकल्प यात्रा का उद्देश है, जिसे लेकर मैं पुरे क्षेत्र के ग्रामीण भागों का दौरा लगभग पुर्ण कर चुका हुँ । इस अभियान में क्षेत्र की जनता ने जो प्रतिसाद और स्नेह दिया है, वह अभुतपूर्व है और मुझे जनसेवा करने हेतु प्रेरित करनेवाला है ।
विकास संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, गोंदिया जिला
काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, गोंदिया जिला काँग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे, कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव निलम हलमारे, कृउबास संचालक धनलाल ठाकरे, तालुका ओबीसी सेल के अध्यक्ष सुशिल खरकाटे, आशिष चौव्हान, सावलराम महारवाडे, रवि तरोणे, पुर्व प.स.सभापती प्रकाश रहमतकर, लक्ष्मीताई रहांगडाले, पुर्व पं.स उपसभापती ओमप्रकाश भक्तवर्ती, चमनलाल बिसेन, मनिष मेश्राम, पुर्व जि.प.सदस्य विठोबा लिल्हारे, रूद्रसेन खांडेकर, अर्जुन नागपुरे, देवेन्द्र मानकर, पं.स.मिथुन पटेल, भाऊलाल तरोणे, पुर्व प.स. सदस्य जगतराय बिसेन, पुर्व प.स. सदस्य सत्यम बहेकार, धन्नालाल नागरीकर, भुवन नागपुरे, बंडू शेंडे, टिकारामभाऊ भाजीपाले, दिनेश अग्रवाल, मिर्जा जमील बेग, देवा जमरे, लोकचंद दंदरे, कत्तेलाल मातरे, गणेश बिजेवार, गिरधारी पटले, तपेश सोनवाने, मुकेश कावरे, उमेन्द्र देवाधारी, मोहपत खरे, संतोष चौधरी, नंदलालजी चौधरी, शहर काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष जहिरभाई अहमद, प्रमुख काँग्रेस कार्यकर्ता भास्करभाऊ रहांगडाले, राजेश माने, रोहिणीताई रहांगडाले, भुवन नागपुरे, अंकेश हरिणखेडे, भरत लिल्हारे, श्याम गणवीर, संतोष तांबु, रामसिंग परिहार, दिनेश तुरकर, कमलेश नागपुरे, सचिन मेश्राम, गुणीराम देशभ्रतार, भवरलाल रहांगडाले, गड्डु लिल्हारे, प्रकाश तांडेकर, अतुल तुरकर, बलराम महातरे, गजानन बिसेन, प्रेमलाल मेश्राम, सुरेश उपवंशी, हुकुमदास नागपुरे, खेमलालजी सुलाखे, अशोक मेंढे, हेमराज रहांगडाले, चरण टेंभरे, शशी तेलासे, बिसराम पाचे, सुखलाल रहांगडाले, अशोक गोखले, बुधराम नागफासे, संदिप असाटी, कमलेश पाचे, अमृत तुरकर, संदेश भालाधरे, तिलक पटले, मनोज नागपुरे, विनोद बिसेन, सुशिल अग्रवाल, पुर्व सरपंच डॉ.जीवन चौव्हान, सुरेन्द्र गेडाम, संजय ठाकरे, हिराभाऊ टेंभरे, देवराव बर्वे, अरूण ठाकरे, विठ्ठल करंडे, बसंतराय तुरकर, आशिष हेमने, चैनलाल लिल्हारे, निखील चिखलोंडे, सचिन अवस्थी सहित अनेक काँग्रेस नेता एवंम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।