![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में विधायक विनोद अग्रवाल के सतत प्रयासों से किये गए विकास कार्यो से प्रभावित होकर आज ग्राम कोचेवाही से अनेक महिलाओं ने जनता के आमदार विनोद अग्रवाल के कार्यालय में पहुँचकर उनके हस्ते भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।
प्रतिदिन गाँव-गाँव एवं शहर में हो रहे भाजपा प्रवेश से चुनाव में उत्साह का माहौल निर्माण हो रहा।
विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी प्रवेश करने वाली माता-बहनों और भाइयों का पक्ष का दुपट्टा पहनाकर उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया।
प्रवेश करने वालों में-
संतोष पटले के अलावा मधुकर ऊके, केशरबाई वगारे, रूपवन्ताबाई बिसेन, प्रतिमाबाई ढोढरमल, नोशलबाई नेवारे, गोवर्धन वगारे, शोभाबाई ढोढरमल, योगेश्वरीबाई केकती, पार्वताबाई नेवारे, राजवंतीबाई बाट आदि का समावेश रहा।