![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
कल तक जो दिव्यांग, कुदरती रूप में या कुछ अनहोनी के चलते खुद को असहज, असहाय सा महसूस करते थे, जीवन को बोझ समझते थे आज उनके जीवन में एक आधार, एक नई चमक देने का ईश्वरीय, दिव्य कार्य गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने किया है।
आज गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में अनेकों ऐसे लोग है जो हाथ, पैर गंवा चुके है उनकी इस असहनीय पीड़ा को जानकर उनके जीवन में खुशी देने का छोटा सा कार्य विनोद अग्रवाल ने कॄतिम पैर और हाथ लगवाकर किया है।
इसके साथ ही 200 से अधिक ऐसे दिव्यांग है जिन्हें बैटरी चलित ई-रिक्शा प्रदान कर सहारे के साथ एक जीवन का आधार देने का मानव सेवा का ईश्वरीय कार्य किया है।
इतना ही नहीं दिव्यांगजनों को अनेक शासन की योजनाओं से कैसे लाभ प्राप्त हो इस हेतु भी प्रयास कर उन्हें आर्थिक आधार देने का कार्य किया।
आज दिव्यांगजन दूर-दूर से इन रिक्शों में बैठकर गंतव्य तक जाने का कार्य करते है। अपनी दिनचर्या निपटाते है तथा गोंदिया शहर में आकर खरीदी करते है, छोटा मोटा व्यापार करते है।
कोई अगर ये कहे कि विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया में क्या किया तो, बस ये कहना कि उसने सिर्फ मानवसेवक बनकर ईश्वरीय कार्य किया है।