![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में ग्राम तुमेखडा खुर्द के सरपंच आशिष हत्तीमारे ने सैकडों कार्यकर्ताओं सहित पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के काँग्रेस घर वापसी पर हर्ष व्यक्त करते हुए, उनके नेतृत्व में काँग्रेस पक्ष में प्रवेश कर काँग्रेस पक्ष को मजबुत करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के सुपुत्र विशाल अग्रवाल, निलमभाऊ हलमारे सहित काँग्रेस पदाधिकारियों ने उनका काँग्रेस पक्ष में स्वागत कर पक्ष का दुप्पटा पहनाया ।
इस अवसर पर आशिष हत्तीमारे ने कहा कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं लाई है और युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण दिलाने का सदैव उनका प्रयास रहता है । पिछले 5 वर्षों में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ है और एैसे वातावरण में पुन: पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हाथ मजबुत कर गोंदिया के मतदाता उन्हें प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाने का मन बना चुके है । क्षेत्र की प्रगती और युवाओं को रोजगार के अवसर गोपालदास अग्रवाल के माध्यम से ही क्षेत्र को मिल सकते है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से निलम हलमारे, विशाल अग्रवाल, कृउबास के पुर्व उपसभापती धनलाल ठाकरे, ग्राप सदस्य कपिल साखरे, ग्राप सदस्य बावनथडे, सुनिल जमदाड, बेनीराम उपराडे, दुर्गेश देशकर, अजय लिल्हारे, देवेन्द्र नागपुरे, जयचंद नांदगाये, गणेश जमदाड, येमेन्द्र नागपुरे, दुर्गा सारंगपुरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।