
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की अनुशंसा पर एवंम महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के निर्देश पर गोंदिया जिले से पदाधिकारी स्वरूप गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी में निम्नानुसार नियुक्ती की गई है :- उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रकाश रहमतकर, सहसचिव धनलाल ठाकरे, सचिव अजय गौर, मनोज पटनायक, अंकीत जैन । प्रशासन व संगठन उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दिलीप बन्सोड को पत्र भेजकर उपरोक्त नियुक्तीयों की पृष्टि की है । नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवंम सहयोगीयों का आभार व्यक्त किया है ।




Total Users : 880179
Total views : 6484280