![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले की उपस्थिती में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल आज हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में भव्य नामांकन रैली के साथ नामांकन दाखल करेंगे । पुर्व विधायक एवंम महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल के नामांकन हेतु प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले विशेष रूप से हेलीकॉप्टर से गोंदिया पधार रहे है । प्रमुख रूप से गोंदिया-भंडारा जिले के सांसद प्रशांत पटोले, गडचिरोली-आमगांव के सांसद डॉ.नामदेवराव किरसान, बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे, परसवाडा विधायक मधु भगत, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, बैहर विधायक संजय उईके, पुर्व विधायक हिना कावरे, पुर्व विधायक सहेसराम कोराटे, पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष एड.के.आर.शेंडे, प्रदेश काँग्रेस सचिव अमर वऱ्हाडे, पुर्व प्रदेश सचिव विनोद जैन, डॉ.झामसिंग बघेले, पी.जी.कटरे, विजय बहेकार, धन्नालाल नागरीकर सहित महाविकास आघाड़ी के अनेक प्रमुख नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में काँग्रेस के प्रमुख नेता एवंम विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित रहेंगे ।
आज (ता.29) प्रात: 11.00 बजे स्थानीय सर्कस मैदान में कार्यकर्ताओं की भव्य सभा के उपरांत, सभी कार्यकर्ताओं के साथ गोपालदास अग्रवाल तहसील कार्यालय में नामांकन दाखल करेंगे । इस अवसर पर आयोजित रैली सर्कस मैदान से शुरू होकर गांधी चौक-चांदनी चौक-दुर्गा चौक-गोरेलाल चौक-गांधी चौक-जयस्तंभ चौक होते हुए उपविभागीय अधिकारी तथा निवडणुक अधिकारी कार्यालय पहुँचेगी । रैली के मार्ग पर जगह-जगह गोपालदास अग्रवाल का नागरीकों द्वारा भव्य सत्कार किया जायेंगा, यह विशेष उल्लेखनीय है ।
प्रमुख रूप से महाविकास आघाडी के शिवसेना (उबाठा), राष्ट्रवादी काँग्रेस पाटी (शरद पवार), भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस सहित सभी सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी एवंम कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर महाविकास आघाडी के जोश को दोगुना करने की अपील जिला काँग्रेस अध्यक्ष दिलीप बन्सोड, गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष वंदनाताई काळे, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष राजकुमार (बाबा) बागडे, NSUI जिलाध्यक्ष अमन तिगाला, जिला किसान काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेश राणे, जिला काँग्रेस सेवा दल अध्यक्ष जमील खान, जिला काँग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, अशोक चौधरी, प्रकाश रहमतकर, महासचिव धनलाल ठाकरे, जिला काँग्रेस सचिव निलम हलमारे, सचिव अजय गौर, मनोज पटनायक, अंकीत जैन, तालुका काँग्रेस अध्यक्ष रमेश अंबुले, शहर काँग्रेस अध्यक्ष योगेश (बापू) अग्रवाल, गोंदिया तालुका महिला काँग्रेस अध्यक्ष अनिताताई मुनेश्वर, कृषी उत्पन्न बाजार समिती उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, पुर्व पस सभापती माधुरीताई हरिणखेडे, पुर्व पस उपसभापती मनिष मेश्राम, गोंदिया विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष सचिन मेश्राम सहित महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं ने की है ।
ज्ञात रहे की, गोपालदास अग्रवाल को गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत उम्मीदवार बनाये जाने से एक तरफ जहा कार्यकर्ताओं में हर्ष का वातावरण देखा गया, वहीं आम नागरीकों में भी उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है ।