![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भोपाल प्रतिनिधि
कलार कलचुरि समाज के विभिन्न संस्थाओं संघठनो के द्वारा भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के जन्म उत्सव पर भगवान श्री सहस्त्रबाहु मंदिर पुष्पा नगर से शोभा यात्रा प्रारंभ की इस शोभा यात्रा में मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पुष्पा नगर में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए और उन्होंने अपने उत्बोधन भी दिए यह शोभा यात्रा पुष्पा नगर सहस्त्रबाहु मंदिर से प्रारंभ हुई और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चल कर कलचूरी भवन पहुंची पूरी शोभा यात्रा में भोपाल महापौर मालती राय,जयनारायण चौकसे राष्ट्रीय अध्यक्ष,दिलीप सूर्यवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष कलार कलचुरी समाज , डॉ एल एन मालविया,पंकज चौकसे कलचुरी कलार समाज के। पूरी शोभा यात्रा में शामिल रहे शोभा यात्रा में आकर्षक भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी ,भगवान श्री राधा कृष्ण जी की झाकी महेश्वर धाम पर ट्राले पर लगी हुई थी तो भगवान श्री शिव जी की प्रस्तुति झाकी में की गई थी शोभा यात्रा में आकर्षित चार घोड़े पर महिलाओं ने झांसी की रानी का पात्र करते हुए शोभा यात्रा में आगे आगे चलते दिखाई दी तो सहस्त्रबाहु जी संगीत ,जय जय कारे डिजे पर पूरे शहर में गूंजे गए शोभा यात्रा में कारे मोटर सायकल पर सभी समाज बंधु सवार होकर शोभा यात्रा सम्मिलित हुए कलचुरी भवन में शोभा यात्रा का समापन किया गया समापन से पहले शिव जी पर ,राधा कृष्ण की झाकी के कलाकार ने अपने हुनर दिखाते हुए सांस्कृतिक संगीतमय गीत डांस की प्रस्तुति दी और अंत में आरती की गई जिसके बाद महापौर मालती राय,श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा कलार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, अ भा हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे,ने अपने उत्बोधन में काह की आज प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेश से भी जानकारी मिली है कि भगवान जी का जन्म उत्सव बड़े ही हर्ष उल्हास से मनाया जा रहा है और सभी सामाजिक सदस्यो की जन्म उत्सव की बधाई प्रेषित की कार्यक्रम पधारे गए सभी सामाजिक सदस्यो का आभार पंकज चौकसे ने किया मंच का संचालन वीरेन्द्र पप्पू राय ने किया गया इस अवसर पर एड. एम एल राय, डॉक्टर एल एन मालविया, राष्ट्रीय कलचूरी एकता माहसंघ की संयोजक अर्चना जायसवाल,राजाराम शिवहरे,कौशल राय प्रकाश राय,किशोर राय सहित श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा कलार समाज, अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा,मरठा क्षत्रिय कलार समाज, कलचुरि मित्र मंडल, कलचुरि सेना,वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज,सहस्त्रबाहु सेवा समिति,सहस्त्रबाहु मंदिर समिति, कलचुरी समाज करोद के प्रतिनिधि,सामाजिक सदस्यो बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर शोभा यात्रा को सफल बनाया गया।।