![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
भंडारा: शिवहरे कलार भंडारा ने मनाया सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव कलार समाज के आराध्य भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव दीपावली के बाद सप्तमी में आता है और उसे पूरे हर्षोल्लास के साथ में देश-विदेश में मनाया जाता है. कार्यक्रम शिवहरे सेलिब्रेशन लॉन में रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ में हुई कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश थानथराटे और मनोहर उजवने ने किया
कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद थानथराटे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी को सहस्त्रबाहु जयंती की शुभकामनाएं दी और कहां कि भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के रास्ते पर चलने के लिए हमें अपने अंदर त्याग और समर्पण के साथ सामाजिक निष्ठा की भावना रखनी चाहिए भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुनजी महाराज के प्रतिमा को माल्यार्पण पश्चात उन्होके गुणगाथा को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने उन्होके पराक्रम की जानकारी दी
कार्यक्रम में सर्वश्री: शैलेन्द्र पशिने,बल्लु (ललित) कटकवार, प्रतीक थानथराटे, मनोहर उजवणे, प्रदीप थानथराटे, राजेन्द्र थानथराटे, लोकेश मोहबंसी, राजू शिवहरे, अशोक राजाभोज, गुरुदत्त पशिने, महाजन साहब,गुलशन कटकवार, राज कटकवार, मनोज उजवणे, प्रवीण उजवणे, पिंटू मोहबे, नवीन उजवणे, मुन्ना कटकवार, मुकेश कटकवार,प्रीतम राजाभोज, रवि नशीने चंद्रप्रकाश पशिने, तथा महिला समिति वंदना विनोद थानथराटे, अंजलि तुषार पशिने, मीना मोहबे, गीता कटकवार, वैशाली नशीने, ममता पशीने, मंजू उजवणे, मंजू राजाभोज, कीरण जैसवाल, अनिता महाजन,चित्रा कटकवार, तथा बहुसंख्य समाजगण बड़ी संख्या में उपस्थिति थे
कलचुरी सेना महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष तुषार कमल पशिने ने सभी का आभार व्यक्त किया