![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोटेगांव प्रतिनिधि
श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर एकता पूरी अशोका गार्डन भोपाल के मंदिर जीर्णोद्धार कार्य हेतु कलचुरि कलार समाज नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कलचुरि एकता महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अ भा हैहय कलचरि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री पंकज चौकसे जी गोटेगांव की और से Rs 40001/चालीस हजार एक रूपये सहयोग राशि प्रदान की गई है । इससे पूर्व भी श्री चौकसे जी द्वारा 51000/हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है समिति आपका हार्दिक अभिनंदन करती हैं।
धन्यवाद
श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर समिति भोपाल