![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़: झाशि प्रतिनिधि
श्री रामकथा एवं तृतीय 21 सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में आज, श्रीराम विवाह पंचमी के पावन अवसर पर, सर्वप्रथम सर्वजातीय दूल्हा 21 घोड़ों पर सवार होकर, बारात, शोभायात्रा के रूप में दोपहर 1 बजे, बैंड बाजा एवं डी जे की धुन पर, प्राचीन श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर, श्रीराम कथा स्थल पर पहुंची।
जहां पर, बारात का टीका, द्वारचार आयोजक समिति द्वारा सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात् उपस्थित कन्या, वर द्वारा मंचासीन अतिथियों एवं विराट जनसमूह के समक्ष मंच पर एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर, आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत सभी वर- कन्या ने अपने सगे संबंधियों के बीच नियत स्थान पर वैवाहिक रस्में पूर्ण की। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा कन्या को दान स्वरूप डबल बेड, टी वी, फ्रिज, कुलर के साथ सोने चांदी के आभूषण भेंट किए। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री रवि शर्मा (सदर विधायक),
विशिष्ट अतिथि श्री वीरेन्द्र राय (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भारतीय जायसवाल संवर्गीय महासभा), निहालचंद्र शिवहरे (साहित्यकार), भरत राय वरिष्ठ (समाजसेवी) विष्णु शिवहरे (राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय कल्चुरी एकता महासंघ), भारत भूषण राय जी ने अपने विचार व्यक्त किए एवं आयोजक श्री नितेंद्र राय को सफल आयोजन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर सर्वश्री भगवानदास राय, विष्णु राय, राज बिहारी राय, बृजेंद्र राय, डीएन शिवहरे, नरेंद्र शिवहरे, राधे राय, कृष्णमुरारी राय, संतोष राय प्रधान, पुष्पेंद्र राय, रामस्वरूप ग्वाला, महेंद्र ग्वाला, नितेंद्र परिहार, ज्ञान सिंह यादव, पूरण पाल, शिव रामपाल, झोकन सिंह यादव, हेमंत राय, राकेश राय, मदन राय, नरेंद्र राय, अमित राय, जितेंद्र राय फौजी, प्रभात राय (तहसीलदार), प्रशांत राय, निपुण राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती चित्रलेखा (प्राचार्या) एवं जितेंद्र राय फौजी ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री नितेंद्र राय फौजी ने सभी कन्याओं को आश्वत किया कि मैं, आपके प्रति सदैव धर्मपिता के रूप में आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। एवं उपस्थित अतिथियों एवं वर कन्या के परिवारों, सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं सजातीय बंधुओं के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।