![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
जगत मे अर्थशास्त्री के रूप मे जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंग जी के दुःखद निधन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिल्हा शाखा भंडारा की ओरसे डॉक्टर अशोकराव ब्राह्मणकर चेअरमन की अध्यक्षता मे तथा उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रमोहन गुप्ता, डॉक्टर नितीन तुरस्कार सचिव, वरिष्ठ आजीवन सदस्य सेवकरामजी शाहू, भंडारा के रक्तदूत प्रीतमकुमार राजाभोज एवं साहित्यिक राजू खवसकर की प्रमुख उपस्थिती मे दुःख जताकर भावभिणी श्रद्धांजली अर्पित की गई.
डॉक्टर मनमोहन सिंग जी जानेमाने अर्थशास्त्री, भारतीय रिझर्व बॅंके गव्हर्नर तथा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के निष्ठावंत सैनिक रह चुके है. साथ ही अपने शांत, शितल स्वभाव से जाने जाते थे.
भारत के दस साल प्रधानमंत्री रह चुके सिंग जी ने विश्व आर्थिक मंदी के कारण भारत पर अनुचित परिणाम न होने के उपाय से बचाकर अपनी छाप थोडी .. नोटबंदी के कारण आनेवाले दस साल भारत को आर्थिक हालात से गुजरना पडेगा यह उनकी भविष्यवाणी सफल होकर रही. वाहे गुरु,परमपिता परमेश्वर उनको अपनी शरण मे अच्छी जगा दे यही परमेश्वर ची विनंती की गई तथा उनके परिवार को संकट से उभरणे की ताकद मिले ऐसी कामना की गई