![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
भंडारा मे आयोजित एक कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों मे सामाजिक कार्य करने वाले रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज, सदस्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा.इन्हे शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. प्रितमकुमार राजाभोज इन्होंने वर्ष 2013 से अबतक 7 बेगर मानसिक रोगियों को जिन्हे अपने कपड़ो की भी सुध नही थी, जिसमे की भंडारा के 2 रोगी, लाखनी से 1, सकोली से 1, आमगाँव (गोंदिया) से 2, मौदा (नागपुर) से 1, ऐसे कुल 7 रोगियों को पोलिस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. प्रितमकुमार राजाभोज पिछले 28 वर्षों से समाजसेवा मे समर्पित हैं, इनका निस्वार्थ सेवा भाव औरों के लिए प्रेरणा बना हैं l इनके विभिन्न व उल्लेखनीय सेवाकार्यों को देखते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा के सचिव डॉ. नितिन तुरस्कर ने कहा समाज की बुराई को पहचान कर उसको समाज से खत्म करने मे लग जाने वाले व्यक्ति ही सच्चे समाज सेवक होते हैं!
इस कार्यक्रम मे डॉ अशोकराव ब्राह्मकर, डॉ चंद्रमोहन गुप्ता, डॉ नितिन तुरस्कर, नायब तहसीलदार आनंद हटेवार, डॉ श्रीकांत आंबेकर, डॉ विशाखा गुप्ते, हेमंत चंदावस्कर, सा. राजू खवस्कर, मीरा भट्ट, सेवकराम शाहु डॉ. विजय ठक्कर, रविशंकर सकोर, सुरेश मोहबे, रविंद्र नागपुरे, डॉ रुद्रसेन भजंकर, डॉ. जयंत गिरकपुंजे, दीपक व्यव्हारे, समीर नवाज, विलास केजरकर, सौरभ रामटेके, संगीता दहके, नारायण फुन्डे, माधव पौलझगदे, श्वेता शिगदे, पद्मा खवस्कर धनपाल ऊके, डी एम अटकती, ज्योती मेश्राम ई. उपस्थित रहे..