![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ अमरावती प्रतिनिधि
गुजरात के अहमदाबाद निवासी और अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट नरेशकुमार अमृतलाल जायसवाल की पूज्यनीय माताजी पुष्पाबेन अमृतलाल जायसवाल (विजापुर वाले, अब भरुच में स्थायी निवासी) का देवलोक गमन दिनांक 16 दिसंबर 24, सोमवार को हुआ। आज हमारे पुष्पाबेन का प्रथम मासिक श्राद्ध है।
एडवोकेट नरेशकुमार (अहमदाबाद), विजयकुमार (भरुच), तरुणकुमार (केनेडा) निवासी तीन पुत्रों की माँ और शार्दूल, कार्तिक, आशुतोष और शिवम् की दादी मांँ पुष्पाबेन एक धर्मपरायण और कर्मठ महिला थी।
बड़ौदा जिला की नसवाड़ी तहसील के छोटे से गांँव अमरोली में जन्मी पुष्पाबेन का विवाह विजापुर निवासी कपड़ों के व्यापारी अमृतलाल जी से 1962 में हुआ। एक छोटे से गांँव में निवास करने वाले इस दंपति ने अपने तीनों बेटों को उच्च शिक्षित किया। नरेशभाई एल.एल.एम कर एडवोकेट बने तो विजयभाई इलेक्ट्रीकल इंजीनियर बनकर आकाशवाणी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो तरुणभाई मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर पहले जापान और अभी केनेडा में स्थायी है। पुष्पाबेन और अमृतलाल जी की दूरदर्शिता का ही यह परिणाम है। समाज के लिए यह बात आज भी प्रेरणादाई और अनुकरणीय है।
अमृतलाल को 52 वर्ष की उम्र में ही कैंसर की बीमारी ने जकड़ लिया फिर भी वह अपनी उम्र के 78 वर्ष तक जीवित रहे और 2014 में उनका देवलोक गमन हुआ ऐसी स्थिति में घर-परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी से निभाते हुए पुष्पाबेन ने अपनी उम्र के 86 वसंत देखें। आज भरेपूरे परिवार में उनकी पावन स्मृति शेष है।
मेरे रिश्तेदार और मेरे परिवार के लिए बड़ी बहन समान पूज्यनीय पुष्पाबेन का आज प्रथम मासिक श्राद्ध है। इस अवसर पर उनकी पावन स्मृति को हमारी पुष्पांजलि।
— पवन नयन जायसवाल
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष- अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा
सुसंवाद, संदेश- 9421788630
अमरावती, विदर्भ, महाराष्ट्र